#3 रोंडा राउजी के साथ दुश्मनी
रोंडा राउजी इस साल स्टैफनी मैकमैहन के साथ फिउड में थीं। रॉयल रंबल में आने के बाद इन दोनों फीमेल पर्सनैलिटी के बीच गहमागहमी हुई जिसके कारण हमें रोंडा राउजी, कर्ट एंगल के साथ मिलकर रैसलमेनिया 34 में स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना किया। आखिरी बार जब इन दोनों का सामना हुआ था तब रोंडा राउजी ने स्टैफनी पर आर्म बार लॉक कर दिया था और यह सब देखकर क्राउड काफी खुश हुई थी। इस समय रोंडा राउजी को सस्पेंड किया गया है और स्टैफनी आकर उनके और एलेक्सा के बीच होने वाली मुकाबले में किसी गेस्ट रेफरी या फिर कोई चौंकाने वाली शर्त डाल सकती हैं।
Edited by Staff Editor