Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने यूट्यूब स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को एक बार फिर सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया है। इस जीत के साथ उनका यूनिवर्सल टाइटल 800 दिनों के आंकड़े को पार करने को तैयार है।अब फैंस के मन में सवाल होगा कि लोगन के खिलाफ जीत के बाद ट्राइबल चीफ का अगला चैलेंजर कौन हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 सुपरस्टार्स पर जो रोमन रेंस के अगले चैलेंजर बन सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसWWE HeelYARD@WWEHeelYARDAccording To Rumor Seth Rollins will Face Roman Reigns at Survivor Series 2022#WWECASTLE132According To Rumor Seth Rollins will Face Roman Reigns at Survivor Series 2022👀👀#WWECASTLEसैथ रॉलिंस और रोमन रेंस रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं, लेकिन WWE में कई मौकों पर एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में आमने-सामने आए हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने Survivor Series 2012 में द शील्ड के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस समय डीन एम्ब्रोज़ भी इस ग्रुप का हिस्सा हुआ करते थे, जो अब AEW में जा चुके हैं।इन दिनों Survivor Series 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं और WWE को द शील्ड के डेब्यू के 10 साल पूरे होने वाले मोमेंट को यादगार बनाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। रेंस इस अनडिस्प्यूटेड चैंपियन हैं, वहीं रॉलिंस मौजूदा यूएस चैंपियन हैं।हालांकि इस बार War Games के रूप में Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप किया गया है, लेकिन रॉलिंस और रेंस के रूप में 2 पूर्व टीम मेंबर्स की चैंपियन vs चैंपियन मैच में भिड़ंत इस इवेंट को यादगार बना सकती है। वहीं टीम रॉलिंस vs टीम रोमन मैच भी कोई बुरा विकल्प नहीं होगा।#)सेंटोस एस्कोबारSANTOS ESCOBAR💀🇲🇽@EscobarWWE@WWERomanReigns TRIBAL CHIEF!! Consider yourself ACKNOWLEDGED. When the time is right… I’m coming for you. 🏽☠️ #WWECrownJewel #SmackDown5405509@WWERomanReigns TRIBAL CHIEF!! Consider yourself ACKNOWLEDGED. When the time is right… I’m coming for you. 👊🏽☠️🇲🇽 #WWECrownJewel #SmackDownसेंटोस एस्कोबार ने हाल ही में लिगाडो डेल फैंटासमा के मेंबर के रूप में SmackDown रोस्टर को जॉइन किया है, जिन्हें मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन लूचा रेसलर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने WWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस की लोगन पॉल पर जीत के बाद एक ट्वीट के जरिए ट्राइबल चीफ को चेतावनी दी थी।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो रोमन रेंस को एक्नॉलेज करते हैं और सही समय आने पर उन्हें चैलेंज भी करेंगे। सबसे खास बात ये रही कि फैंस ने भी इस मैच के प्रति उत्साह जताया है। वहीं काफी फैंस ने ये भी कहा कि Survivor Series 2022 में लिगाडो डेल फैंटासमा vs द ब्लडलाइन मैच भी धमाकेदार रह सकता है।#)ब्रे वायटWrestlingWorldCC@WrestlingWCCUncle Howdy has advice for Bray Wyatt 1910212Uncle Howdy has advice for Bray Wyatt 👀 https://t.co/Fsm7f2fqUcब्रे वायट कुछ हफ्तों पहले WWE में वापसी के बाद सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मर्चेंडाइज़ बिक्री में उन्होंने रोमन रेंस को भी पीछे छोड़ दिया है। वायट को इस समय कोई स्टोरीलाइन नहीं दी गई है, अभी केवल उनके कैरेक्टर को बिल्ड किया जा रहा है।मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि रोमन रेंस अब तक रोस्टर के अधिकांश सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। उन्हें जल्द ही एक नए चैलेंजर की जरूरत होगी और अगर ब्रे वायट के साथ उनकी फ्यूड शुरू होती है तो फैंस भी देखने को उत्साहित होंगे कि उनका डार्क कैरेक्टर ट्राइबल चीफ के लिए कितनी मुश्किलें पैदा कर पाता है।#)सैमी ज़ेनWrestlingWorldCC@WrestlingWCCThrowback to Roman Reigns and Sami Zayn’s earlier days 2397204Throwback to Roman Reigns and Sami Zayn’s earlier days 😂 https://t.co/i7Qq5Wa6bLइस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि भविष्य में सैमी ज़ेन का द ब्लडलाइन से अलग होना तय है, लेकिन गौर करने वाली बात ये होगी कि वो कितने समय बाद अलग होंगे। जे उसो कहते हैं कि वो जेन के माइंड गेम्स से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वो अपने बेकार इरादों को पूरा करने के लिए द ब्लडलाइन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं।इतिहास गवाह रहा है कि ज़ेन स्टोरीलाइंस की दृष्टि से विश्वास करने योग्य रेसलर नहीं हैं। इस समय वो रोमन रेंस का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं, लेकिन कब उन्हें धोखा दे दें, इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता। मौजूदा स्थिति के हिसाब से ज़ेन ही ट्राइबल चीफ के सबसे आदर्श प्रतिद्वंदी नजर आते हैं और इन दोनों को आमने-सामने देखने के लिए पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स इंतज़ार कर रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।