रैसलमेनिया 34 काफी नजदीक आ चुका है, जिसमें ग्रैंड स्टेज ऑफ ऑल में जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर के मैच होने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं। दरअसल सीना ने अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज किया था, लेकिन द फिनोम ने उसे अभी तक स्वीकार नहीं किया। इस मैच को लेकर कई लोगों ने अपने विचार विमर्श किए हैं, जिसमें कुछ लोगों का मानना है कि अगर ये मैच हुआ तो शायद सीना विजेता हो, क्योंकि अंडरटेकर के पास अपने आपको साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि रैसलमेनिया में द डैडमैन ही विजेता होंगे।
अंडरटेकर ने टॉम्बस्टोन के जरिए हासिल की जीत
दरअसल अगर WWE चाहती है कि अंडरटेकर की रिटायरमेंट काफी बड़े स्तर पर हो, तो इस मैच में जॉन सीना की जगह अंडरटेकर की जीत होनी चाहिए। हालांकि उनके आखिरी मैच के लिए कई लोग रैसलर को लेकर आपत्ति जता सकते हैं। अंडरटेकर का रैसलमेनिया को खड़ा करने में काफी बड़ा हाथ है, जिसके चलते अगर उनकी फाइनल मैच में जीत हुई, तो वो उनके लिए पुरस्कार के रूप में भी होगी। वहीं इस मौके पर वो अपना बेहतरीन टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो उन्होंने इतने सालों में कई प्रतियोगी को दिया था।
जॉन सीना ने टॉप रोप एटिट्यूड एडजस्टमेंट के जरिए जीत हासिल की थी
ट्रैडिशनल रैसलिंग के मुताबिक, रैसलर की रिटायरमेंट से पहले उसका आखिरी मैच उसके मुताबिक होना चाहिए। दरअसल ये टॉर्च को पास करने का तरीका है, जिसमें रैसलर्स को रिटायरमेंट के दौरान वैधता हासिल हो। इसके अलावा, अगर रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स की बात की जाए, तो ये दोनों ही WWE में रिटायरमेंट के दौरान अपना फाइनल मैच हार गए थे। वहीं सीना द्वारा टेकर को सिंगल एटिट्यूड एडजस्मेंट देने की भी उम्मीद नहीं की जा रही।
इंटरफेरेंस द्वारा जीते अंडरटेकर
रैसलमेनिया में केन के लिए इस बार कुछ खास नहीं है, जिसमें संभावना लगाई जा रही है कि द बिग रैड मॉनस्टर मैच में सीना की जीत में बाधाएं ला सकते हैं। दरअसल इन दोनों के बीच रॉ के पिछले एपिसोड में विवाद हो गया था, जब केन ने सीना को तब चोकस्लैम दिया, जब द अंडरटेकर 16वीं बार वर्ल्ड चैंपियन की घोषणा हुई थी। इसके अलावा, इस बार के रैसलमेनिया के बाद ये संभावना लगाई जा रही है कि दोनों ही रैसलर्स साथ में रिटायर हो जाएंगे, जो कि फैंस के लिए बेहद खास पल होगा।
अंडरटेकर ने हैल गेट सबमिशन द्वारा हासिल की जीत
अंडरटेकर ने अपने करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की है। वहीं अगर उनकी लिस्ट में एक और सफलता जोड़नी है, तो उसके लिए उन्हें जॉन सीना को मैच में हराना होगा, जो कि बहुत कम लोग कर पाए हैं। हालांकि रुसेव केमल ने भी सीना को हराने की काफी कोशिश की है, लेकिन सीना ने कभी भी टैप ऑउट नहीं किया। इस बार का रैसलमेनिया बेहद ही खास होने जा रहा है, देखते हैं अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक्स में क्या फाइनल रिकॉर्ड बनेगा। लेखक- शिवेन सचदेवा, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया