जॉन सीना ने टॉप रोप एटिट्यूड एडजस्टमेंट के जरिए जीत हासिल की थी
ट्रैडिशनल रैसलिंग के मुताबिक, रैसलर की रिटायरमेंट से पहले उसका आखिरी मैच उसके मुताबिक होना चाहिए। दरअसल ये टॉर्च को पास करने का तरीका है, जिसमें रैसलर्स को रिटायरमेंट के दौरान वैधता हासिल हो। इसके अलावा, अगर रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स की बात की जाए, तो ये दोनों ही WWE में रिटायरमेंट के दौरान अपना फाइनल मैच हार गए थे। वहीं सीना द्वारा टेकर को सिंगल एटिट्यूड एडजस्मेंट देने की भी उम्मीद नहीं की जा रही।
Edited by Staff Editor