अंडरटेकर ने हैल गेट सबमिशन द्वारा हासिल की जीत
अंडरटेकर ने अपने करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की है। वहीं अगर उनकी लिस्ट में एक और सफलता जोड़नी है, तो उसके लिए उन्हें जॉन सीना को मैच में हराना होगा, जो कि बहुत कम लोग कर पाए हैं। हालांकि रुसेव केमल ने भी सीना को हराने की काफी कोशिश की है, लेकिन सीना ने कभी भी टैप ऑउट नहीं किया। इस बार का रैसलमेनिया बेहद ही खास होने जा रहा है, देखते हैं अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक्स में क्या फाइनल रिकॉर्ड बनेगा। लेखक- शिवेन सचदेवा, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor