#1 डीमन किंग फिनॉम से लड़ेंगे
फिनॉम ने इस बिज़नेस में वो कर दिखाया है जिसकी लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं। उन्होंने रॉ पर अपने रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा तो ये काफी मुमकिन है कि वो एक मैच के लिए उपलब्ध हों। डेडमैन ने हमें 3 दशक तक एंटरटेन किया है और अगर उनकी तरह का किसी के पास एक अच्छा गिमिक है तो वो फिन ही हैं।क्या हो अगर रैसलमेनिया जाने की इच्छा में वो फिनॉम को चैलेंज कर बैठें जिसके बाद वो एक फिउड में आ जाएं। ये एक ऐसी फिउड है जिसे फैंस भी देखना चाहेंगे। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor