जॉन सीना बनाम अंडरटेकर
अगर आप रैसलिंग के बहुत बड़े फैन हैं और लगातार इन दोनों दिग्गजों की रैसलिंग को देखते आ रहे हैं, तो आपको इन दोनों को एक ही मैच में डालने की अहमियत जरूर पता होगी, जिसमें दोनों आइकॉनिक एक दूसरे का सामने सबसे बड़ा स्टेज पर करेंगे।द डैडमैन के लिए 16 बार रहे वर्ल्ड चैंपियन के साथ लड़ने से अच्छा कुछ और नहीं होगा, जोकि सभी देखना चाहते हैं। जॉन रैसलमेनिया में द अंडरटेकर को फाइनल मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं, जिसके साथ द फिनम का रैसलिंग करियर भी खत्म हो सकता है।
लेखक- आबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor