कर्ट एंगल को चैलेंज करें सैथ रॉलिंस
रैसलमेनिया 34 पर अगर सैथ रॉलिंस के लिए कोई असल प्रतिद्वंदी है तो वह हैं कर्ट एंगल। इस मैच के लिए सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के बीच चल रही स्टोरीलाइन में कर्ट एंगल का दखल जरुरी होगा जिसके बाद इनके बीच फिउड के संभावना बढ़ेगी। हमारे ख्याल से एक सेगमेंट में जेसन को सैथ रॉलिंस पर अटैक करना चाहिए जिसके बाद वह चोटिल हो जाएं और फिर कर्ट एंगल का इसमें दखल हो। रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस और कर्ट एंगल के बीच फिउड इस शो की सबसे शानदार फिउड में से एक फिउड होगी। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor