Bray Wyatt: WWE Extreme Rules 2022 से पूर्व ब्रे वायट (Bray Wyatt) अपनी वापसी की खबरों को लेकर बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। शो के मेन इवेंट के बाद वायट ने एक अजीब मास्क पहनकर एंट्री लेकर फैंस के लिए इस इवेंट को यादगार बना दिया है। वायट बहुत टैलेंटेड परफॉर्मर हैं और उनके आने से कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस शुरू होने के दरवाजे खुल गए हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि वायट की वापसी के बाद उनकी किन सुपरस्टार्स के साथ दुश्मनी शुरू हो सकती है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनसे ब्रे वायट वापसी के बाद भिड़ सकते हैं।
#)WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
Extreme Rules 2022 में सैथ रॉलिंस की भिड़ंत 'फाइट पिट मैच' में मैट रिडल से हुई, जिसमें उन्हें सबमिशन से हार मिली है। चूंकि रिडल ने Clash at the Castle की हार का बदला पूरा कर लिया है, इसलिए संभव ही ये स्टोरीलाइन अब समाप्त हो चुकी है। अगर ऐसा है तो उन्हें जल्द एक नए प्रतिद्वंदी की जरूरत होगी।
आपको बता दें कि द विजनरी का काम इस साल केवल दूसरे सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने का रहा है और उनकी अलग-अलग किरदारों में अच्छा करने की काबिलियत ब्रे वायट को भी मजबूत दिखा सकती है, जिससे उन्हें किसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने से पूर्व अच्छा मोमेंटम मिल सकेगा।
#)कैरियन क्रॉस
कैरियन क्रॉस ने कुछ समय पूर्व WWE में वापसी की है और Extreme Rules 2022 के स्ट्रैप मैच में उनकी ड्रू मैकइंटायर पर बड़ी जीत दर्शा रही है कि उनके जबरदस्त पुश की शुरुआत हो चली है। वो भी ब्रे वायट की तरह कंपनी में डार्क कैरेक्टर निभाते आए हैं, इसलिए उन दोनों की भिड़ंत रोमांचक रह सकती है।
मगर बड़ा सवाल ये है कि वायट को वापसी के बाद बहुत मजबूत दिखाया जाएगा, इसलिए उनके साथ फ्यूड से क्रॉस का पुश कमजोर पड़ सकता है। इस स्थिति से निजात पाने के लिए इसमें किसी तीसरे सुपरस्टार का एंगल जोड़ा जा सकता है, जैसे ड्रू मैकइंटायर की क्रॉस के साथ स्टोरीलाइन को जारी रखते हुए उसमें वायट की एंट्री करवाई जाए। ऐसी स्थिति में मैकइंटायर को कमजोर दिखाकर अन्य दोनों सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने का विकल्प खुला होगा।
#)द ब्लडलाइन vs वायट का फैक्शन
द ब्लडलाइन इस समय WWE का सबसे डोमिनेंट फैक्शन बना हुआ है और जो भी उनके सामने आया है, उसे मुंह की खानी पड़ी है। अब वायट की वापसी के बाद उनके भाई बो डैलस की वापसी के संकेत भी मिले हैं। वहीं लिव मॉर्गन के भी उनके साथ जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इन दिनों जे उसो और सैमी ज़ेन के एंगल के कारण द ब्लडलाइन में खटास पड़ती देखी गई है, वहीं वायट माइंड गेम्स खेलने में महारत रखते हैं, इसलिए इन 2 फैक्शंस की भिड़ंत देखने लायक साबित हो सकती है। वहीं वायट और रोमन रेंस का वन-ऑन-वन मैच WWE यूनिवर्स में तहलका मचा सकता है।
#)ब्रॉक लैसनर
एक समय था जब WWE में ब्रॉक लैसनर और ब्रे वायट की फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए गए थे, लेकिन असल में ऐसा कभी हो ही नहीं पाया। ये एक ऐसा मैच है, जिसे फैंस जरूर देखना चाहेंगे और ये एक मुकाबला वायट को वापसी के बाद बहुत मजबूत दिखा सकता है।
ये मैच किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट को हेडलाइन करने की काबिलियत रखता है और पॉल हेमन के बिना वायट के माइंड गेम्स से निजात पाने का एंगल द बीस्ट की इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प एंगल दे रहा होगा और साथ ही लैसनर को लंबे समय बाद एक नया प्रतिद्वंदी भी मिल सकेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।