John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने WWE Money in the Bank 2023 में वापसी कर सबको चौंका दिया था, जहां फैंस ने उनके रिटर्न को खूब चीयर किया। उन्होंने यूके फैंस को ये कहकर भी खुश होने का मौका दिया कि भविष्य में रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन लंदन में करवाया जा सकता है।उनके सैगमेंट में ग्रेसन वॉलर का इंटरफेरेंस संकेत दे रहा था कि भविष्य में दोनों का मैच संभव है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिनसे Money in the Bank के बाद John Cena का सामना हो सकता है।#)WWE में John Cena vs LA Knight?SlappadaBRO.Wrestling@SlappadaBRO_WWEY'all need to learn patience for LA Knight. Don't forget Stone Cold Steve Austin went through winning a KOTR & the Rumble and still didn't win a WWE title until the tag titles almost a year after the Austin 3:16 era kickstarted.LA Knight will be just fine.55458Y'all need to learn patience for LA Knight. Don't forget Stone Cold Steve Austin went through winning a KOTR & the Rumble and still didn't win a WWE title until the tag titles almost a year after the Austin 3:16 era kickstarted.LA Knight will be just fine. https://t.co/aeI9i8kqeGएलए नाइट को मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन असल में जीत डेमियन प्रीस्ट की हुई। वहीं प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने एलए नाइट की हार के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि महान वही बनते हैं जो अपने मौके का इंतज़ार करते हैं।ट्रिपल एच का ये बयान नाइट के अच्छे भविष्य की ओर इशारा कर रहा है। ऐसी स्थिति में कंपनी अब भी उन्हें John Cena के साथ मैच देकर मजबूत दिखा सकती है। दोनों की माइक स्किल्स को देखते हुए उनके प्रोमो शानदार रह सकते हैं और इस स्टोरीलाइन से नाइट को एक टॉप सुपरस्टार बनने में मदद भी मिलेगी।#)लोगन पॉलWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaLogan Paul could be facing John Cena at Wrestlemania 39! W or L!?wrestlelamia.co.uk/john-cena-vs-l…206485Logan Paul could be facing John Cena at Wrestlemania 39! W or L!?wrestlelamia.co.uk/john-cena-vs-l… https://t.co/iT9vRyRwTvलोगन पॉल को चाहे मेंस Money in the Bank लैडर मैच में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता है। काफी समय से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं कि भविष्य में John Cena vs लोगन पॉल मैच होना संभव है।खासतौर पर SummerSlam 2023 में उनके मैच की संभावना तूल पकड़ती जा रही है। अब द चैम्प की वापसी के बाद उनकी पॉल के साथ दुश्मनी को बिल्ड करना सही फैसला साबित हो सकता है। पॉल की एथलेटिक एबिलिटी को देखते हुए उनका जॉन के साथ मैच क्लासिक रह सकता है।#)कोडी रोड्सWrestling Pics & Clips@WrestleClipsLondon understood the freaking assignment. They sang the WHOLE theme Cody Rhodes is still THE guy. #MITB125461868London understood the freaking assignment. They sang the WHOLE theme 😭❤️Cody Rhodes is still THE guy. #MITB https://t.co/hWDtbZyaxDकोडी रोड्स ने Money in the Bank 2023 में डॉमिनिक मिस्टीरियो पर बड़ी जीत दर्ज की। चूंकि इससे पहले रोड्स और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके हैं, इसलिए काफी फैंस इस मैच में ब्रॉक लैसनर के इंटरफेरेंस की उम्मीद लगाए बैठे थे मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।WWE इस समय जॉन सीना के रूप में एक हाई-प्रोफाइल अपोनेंट देकर द अमेरिकन नाईटमेयर को मजबूत दिखा सकती है। जब रोड्स एक मिड-कार्ड रेसलर हुआ करते थे तब उनका जॉन सीना से सामना हुआ था, लेकिन वो अब कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसलिए उन दोनों की भिड़ंत फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगी।#)ग्रेसन वॉलरPro Wrestling Finesse@ProWFinesseGrayson Waller was in a segment with John Cena in his first main roster PPV appearance.He will also be in a segment with Edge on SmackDown in MSG.Very cool for him.2145166Grayson Waller was in a segment with John Cena in his first main roster PPV appearance.He will also be in a segment with Edge on SmackDown in MSG.Very cool for him. https://t.co/fazodY03aQMoney in the Bank 2023 में John Cena के प्रोमो में ग्रेसन वॉलर के इंटरफेरेंस से WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच को टीज़ किया है। उनके बीच हुआ फाइटिंग सैगमेंट भी उनका मैच बुक किए जाने के संकेत दे रहा था।हालांकि अभी इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि जॉन अगले हफ्तों में भी अपीयरेंस देंगे या नहीं, लेकिन Money in the Bank के सैगमेंट को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि SummerSlam में फैंस को जॉन सीना vs ग्रेसन वॉलर मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।