Smackdown में रूसेव के खिलाफ मनी इन द बैंक क्वॉलिफायर मुकाबले में डेनियल ब्रायन की हार के 4 संभावित कारण

Enter capti

इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमने WWE का हैरान कर देने वाला फैसला देखा। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर हमें रूसेव और डेनियल ब्रायन के बीच मनी इन द बैंक मुकाबले के लिए क्वॉलिफायर मैच देखने को मिला। इस मुकाबले की शर्त थी जो भी सुपरस्टार इस मुकाबले में जीत हासिल करेगा वह मनी इन द बैंक पीपीवी पर मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल होगा। इस मुकाबले में रूसेव ने सभी को चौंकाते हुए डेनियल ब्रायन को हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच में अपनी जगह पक्की की। हालांकि डेनियल ब्रायन की ये हार काफी फैंस को पसंद नहीं आई। कई फैंस का मानना है कि यहां पर डेनियल ब्रायन की जीत होनी चाहिए। हालांकि ब्रायन की हार के पीछे WWE ने काफी कुछ सोच-विचार किया होगा। इसी कड़ी में हम उन 4 संभावित कारणों पर नज़र डालने जा रहे हैं जो डेनियल ब्रायन की हार की वजह बनें।

Ad

मनी इन द बैंक पर बिग कैस के साथ रीमैच

स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर बिग कैस इसका हिस्सा नहीं थे, ऐसे में इस बात की अफवाह जोरों पर हैं कि डेनियल ब्रायन और बिग कैस के बीच रीमैच देखने को मिल सकता है। पिछले साल जुलाई में चोट के कारण रिंग से बाहर हुए बिग कैस ने इस साल सुपरस्टार शेकअप के बाद स्मैकडाउन पर वापसी की। इसके बाद वह बैकलैश पर डेनियल ब्रायन के खिलाफ एक सिंगल्स मुकाबले में शामिल हुए जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मनी इन द बैंक पर वह डेनियल ब्रायन के खिलाफ रीमैच में शामिल हो सकते हैं।

रूसेव को मिलेगा पुश

R
Ad

डेनियल ब्रायन की हार का सबसे बड़ा कारण रूसेव को पुश मिलना भी हो सकता है। पिछले काफी समय से रूसेव को बड़े पुश की जरूरत है। ऐसी खबरें आई थी कि पुश न मिलने के कारण रूसेव WWE को छोड़कर जाने वाले हैं। यह जीत रूसेव के लिए बड़ा पुश है। उन्हें ब्रायन को हराने के बाद अब मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल होने का मौका मिल रहा है।

डेनियल ब्रायन की चोट की समस्या

<p>
Ad

एक रैसलिंग फैन होने के नाते यह काफी भावुक पल था जब चोट के कारण साल 2016 में डेनियल ब्रायन ने रैसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी। डेनियल ब्रायन को गर्दन में चोट के अलावा कई समस्याएं थी। लेकिन दो साल के बाद ये ब्रायन की कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि उन्होंने रिंग में वापसी की। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने ब्रायन को यह सेफ स्टाइल में रैसलिंग करने का सुझाव दिया है। ऐसे में ब्रायन का लैडर मैच में शामिल होना शायद थोड़ा खतरनाक साबित हो सकता था।

द मिज के साथ टकराव से बचाव

The
Ad

रूसेव के साथ ब्रायन की हार का एक ये भी बड़ा कारण हो सकता है कि उनका द मिज से टकराव न हो। ब्रायन ने 2010 में जब WWE के लिए NXT में डेब्यू किया तब द मिज उनके मेंटर के रुप में नज़र आए। लेकिन इसके बाद टॉकिंग स्मैक पर दोनों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली। इसके बाद फैंस दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले का इंतजार करने लगे। इसकी संभावना काफी कम ही है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिले। लेखक: शिवेन सचदेवा, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications