सऊदी अरब में हुए WWE के पीपीवी सुपर शोडाउन के समापन के बाद अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। ईमानदारी से कहें तो यह पीपीवी अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले के लिए याद रखा जाएगा।
इसके अलावा शो में कई धमाकेदार मुकाबले भी देखने को मिले लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी मुकाबले की हुई तो वह द अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग का मुकाबला है। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस का काफी मनोरंजन किया। मुकाबले की शुरूआत में जहां गोल्डबर्ग ने अंडरटेकर पर स्पीयर की बौछार कर दी, तो वहीं मुकाबला खत्म होते-होते अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।
गोल्डबर्ग ने मुकाबले में अंडरटेकर को तीन बार स्पीयर और एक बार जैकहैमर दिया, बावजूद इसके वह अंडरटेकर को हरा नहीं सके। अंडरटेकर ने मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए गोल्डबर्ग को बुरी तरह से हरा दिया। कई फैंस चाहते थे कि यहां पर गोल्डबर्ग की जीत हो लेकिन WWE ने यहां अंडरटेकर को जीत के लिए बुक किया।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं सुपर शोडाउन में अंडरटेकर को जीत के 4 संभावित कारणों पर।
रैसलमेनिया 35 का हिस्सा नहीं थे द अंडरटेकर
रैसलमेनिया का नाम लिया जाए और अंडरटेकर का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। रैसलमेनिया 35 कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट था जिसमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स नज़र आए लेकिन इस शो में अंडरटेकर नज़र नहीं आए। शो में सभी फैंस को अंडरटेकर की कमी खूब खली थी।
रैसलमेनिया 35 के बाद से कंपनी के ऊपर फैंस का दबाव था। फैंस इस बात से नाराज़ थे कि अंडरटेकर को रैसलमेनिया 35 का हिस्सा क्यों नहीं बनवाया गया। ऐसे में कंपनी ने सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के खिलाफ जीत के लिए मुकाबला बुक रैसलमेनिया में उनकी अनुपस्थिति की भरपाई की है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
सऊदी अरब के फैंस अंडरटेकर को अच्छी तरह से जानते हैं
सुपर शोडाउन पीपीवी खासतौर पर सऊदी फैंस के लिए था, जिसके लिए WWE ने काफी तैयारी की और वह काफी हद तक इसमें सफल भी हुए। कंपनी ने 50 मैन बैटल रॉयल में सऊदी के रैसलर को जीत के लिए बुक किया, जिससे सऊदी के फैंस का ध्यान कंपनी की ओर ज्यादा जाए।
गोल्डबर्ग के मुकाबले अंडरटेकर को फैंस काफी अच्छी तरह से जानते हैं। अपने करियर में गोल्डबर्ग कई बार लंबे गैप के चलते रैसलिंग से दूर रहे। वहीं इस दौरान अंडरटेकर ने कई यादगार मुकाबले दिए। ऐसे में फैंस गोल्डबर्ग के खिलाफ अंडरटेकर को जीतते हुए देखना चाहते थे।
ब्लड
WWE के इतिहास में यह पहली बार था, जब अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला बुक किया गया था। ऐसे में WWE को इस मुकाबले को लेकर कुछ खास करने की जरूरत थी। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स लंबे समय से रैसलिंग कर रहे हैं, ऐसे में उनके मुकाबले में शामिल होने से ही मुकाबला खास हो जाता है।
मुकाबले के दौरान गोल्डबर्ग के सिर से खून बहने लगा, जिसके बाद एरीना में मौजूद फैंस हैरान रह गए। इसके बाद अंडरटेकर ने मौके को भांपते हुए गोल्डबर्ग को मुकाबले में मात दे दी। हमारे ख्याल से अंडरेटकर की जीत की एक वजह यह भी रही होगी।
अंडरटेकर जल्द ही हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले हैं
द अंडरटेकर ऐसे दिग्गज सुपरस्टार हैं, जिन्होंने WWE में अपने करियर में वह सब कुछ हासिल किया है जिसका सपना हर रैसलर देखता है। पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन द अंडरटेकर अपने करियर में टैग टीम गोल्ड, हार्डकोर चैंपियनशिप, रॉयल रंबल समेत कई टाइटल जीत चुके हैं।
ऐसे में वह WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के पूरे हकदार हैं। गोल्डबर्ग के खिलाफ उनकी जीत इस ओर इशारा कर रही है कि वह जल्द ही हॉल ऑफ फेम में शामिल हो सकते हैं। हमारे ख्याल से कंपनी को इसमें देरी नहीं करनी चाहिए और जल्द ही द अंडरटेकर को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लेना चाहिए।