रॉलिंस-एम्ब्रोज़ vs जिगलर-मैकइंटायर के टाइटल मैच को खत्म करने के 5 जबरदस्त तरीके

Can Ziggler and McIntyre find a way past Rollins and Ambrose?

हैल इन ए सैल पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं। इन मुकाबलों में एक मुकाबला रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा जिसमें डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर बनाम सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ आमने-सामने होंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला इस पीपीवी के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक होगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 तरीके पर जिनसे ज़िगलर और मैकइंटायर बनाम रॉलिंस और एम्ब्रोज़ का मुकाबला खत्म हो सकता है।

टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करें डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर

डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने कुछ हफ्ते पहले रॉ के बैकस्टेज पर द रिवाइवल पर बुरी तरह से हमला कर WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था। इसके बाद वह द बी टीम के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए जहां उन्होंने पहली बार टाइटल पर कब्जा किया। इसके बाद बीते मंडे नाइट रॉ पर ज़िगलर और मैकइंटार टाइटल के लिए हुए रीमैच में शामिल हुए। जहां उन्होंने एक बार फिर से बी टीम को मात दी। यह कहना गलत नहीं होगा कि ज़िगलर और मैकइंटायर टैग टीम के रूप में रॉलिंस और एम्ब्रोज़ से भी बेहतर हैं ऐसे में हमें एक बार फिर डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर टाइटल रिटेन करते हुए देखे जा सकते हैं।

youtube-cover

द रिवाइवल का मुकाबले में दखल

The Revival should be in this match

द रिवाइवल के लिए यह काफी दुखद है कि रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उन्होंने काफी मेहनत की लेकिन डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर की वजह वह चैंपियन नहीं बन सके। डॉल्फ ज़िगलर और मैकइंटायर द्वारा बैकस्टेज हमले के बाद द रिवाइवल चोट से उबर रहे हैं। इस बात की संभावना है कि हैल इन ए सैल में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में दखल दे सकते हैं। इस मुकाबले में दखल देकर वह ज़िगलर और मैकइंटायर का ध्यान भटका सकते हैं।

youtube-cover

सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीते

Seth Rollins and Dean Ambrose are no strangers to Tag Team Championship gold

पिछले 5 सालों में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ एक दूसरे के टैग टीम पार्टनर्स और प्रतिद्वंदी के रूप में दिखाई दिए हैं। हैल इन ए सैल पीपीवी पर वह एक बार फिर टैग टीम के रूप में ज़िगलर और मैकइंटायर से मुकाबला करते नज़र आएंगे। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ इससे पहले भी टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं और कई बार टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके हैं ऐसे में इस बार उनकी जीत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन की कोशिश होगी कि हैल इन ए सैल में द शील्ड का दखल न हो

Braun Strowman has a score to settle with The Shield

ब्रॉन स्ट्रोमैन हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश करेंगे लेकिन वह जानते हैं कि रोमन रेंस के साथ इस मुकाबले के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के रूप में बैकअप है। ऐसे में स्ट्रोमैन चाहेंगे कि द शील्ड का उनके मुकाबले में दखल ना हो। ऐसे में इस बात की संभावना है कि सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन दखल दें और यह सुनिश्चित करें की द शील्ड का उनके मुकाबले में कोई दखल नहीं होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications