हैल इन ए सैल पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं। इन मुकाबलों में एक मुकाबला रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा जिसमें डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर बनाम सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ आमने-सामने होंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला इस पीपीवी के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक होगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 तरीके पर जिनसे ज़िगलर और मैकइंटायर बनाम रॉलिंस और एम्ब्रोज़ का मुकाबला खत्म हो सकता है।
टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करें डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर
डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने कुछ हफ्ते पहले रॉ के बैकस्टेज पर द रिवाइवल पर बुरी तरह से हमला कर WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था। इसके बाद वह द बी टीम के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए जहां उन्होंने पहली बार टाइटल पर कब्जा किया। इसके बाद बीते मंडे नाइट रॉ पर ज़िगलर और मैकइंटार टाइटल के लिए हुए रीमैच में शामिल हुए। जहां उन्होंने एक बार फिर से बी टीम को मात दी। यह कहना गलत नहीं होगा कि ज़िगलर और मैकइंटायर टैग टीम के रूप में रॉलिंस और एम्ब्रोज़ से भी बेहतर हैं ऐसे में हमें एक बार फिर डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर टाइटल रिटेन करते हुए देखे जा सकते हैं।
द रिवाइवल का मुकाबले में दखल
द रिवाइवल के लिए यह काफी दुखद है कि रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उन्होंने काफी मेहनत की लेकिन डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर की वजह वह चैंपियन नहीं बन सके। डॉल्फ ज़िगलर और मैकइंटायर द्वारा बैकस्टेज हमले के बाद द रिवाइवल चोट से उबर रहे हैं। इस बात की संभावना है कि हैल इन ए सैल में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में दखल दे सकते हैं। इस मुकाबले में दखल देकर वह ज़िगलर और मैकइंटायर का ध्यान भटका सकते हैं।
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीते
पिछले 5 सालों में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ एक दूसरे के टैग टीम पार्टनर्स और प्रतिद्वंदी के रूप में दिखाई दिए हैं। हैल इन ए सैल पीपीवी पर वह एक बार फिर टैग टीम के रूप में ज़िगलर और मैकइंटायर से मुकाबला करते नज़र आएंगे। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ इससे पहले भी टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं और कई बार टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके हैं ऐसे में इस बार उनकी जीत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की कोशिश होगी कि हैल इन ए सैल में द शील्ड का दखल न हो
ब्रॉन स्ट्रोमैन हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश करेंगे लेकिन वह जानते हैं कि रोमन रेंस के साथ इस मुकाबले के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के रूप में बैकअप है। ऐसे में स्ट्रोमैन चाहेंगे कि द शील्ड का उनके मुकाबले में दखल ना हो। ऐसे में इस बात की संभावना है कि सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन दखल दें और यह सुनिश्चित करें की द शील्ड का उनके मुकाबले में कोई दखल नहीं होगा।