ब्रॉन स्ट्रोमैन की कोशिश होगी कि हैल इन ए सैल में द शील्ड का दखल न हो
ब्रॉन स्ट्रोमैन हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश करेंगे लेकिन वह जानते हैं कि रोमन रेंस के साथ इस मुकाबले के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के रूप में बैकअप है। ऐसे में स्ट्रोमैन चाहेंगे कि द शील्ड का उनके मुकाबले में दखल ना हो। ऐसे में इस बात की संभावना है कि सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन दखल दें और यह सुनिश्चित करें की द शील्ड का उनके मुकाबले में कोई दखल नहीं होगा।
Edited by Staff Editor