WWE फैंस लगातार ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी पर चर्चा कर रहे हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने हाल ही में अपने कुछ ट्वीट्स के जरिए WWE में वापसी के संकेत दिए हैं। फिलहाल लोग इस बात पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर रहे हैं। लगभग एक साल पहले वायट को रिलीज किया गया था। इसके बाद से ही लगातार लोग उनके अगले पड़ाव को लेकर अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि वह AEW जाएंगे तो वहीं कुछ का मानना है कि वह वापस WWE में लौटेंगे।
यदि वायट WWE में लौटते हैं तो उनके पास करने के लिए काफी कुछ होगा। पूर्व चैंपियन कुछ नए लोगों के साथ फिउड कर सकते हैं। रिलीज किए जाने से पहले उनके लिमिटेड शेड्यूल और लगभग एक साल तक कंपनी से दूर रहने के बाद चीजें काफी बदल चुकी हैं। यही कारण है कि अब उनके लिए काफी सारे मैच उपलब्ध होंगे।
एक नजर डालते हैं उन चार लोगों पर जिनसे वापसी पर ब्रे वायट का मुकाबला हो सकता है।
#4 WWE में केविन ओवेंस हो सकते हैं ब्रे वायट के लिए अच्छे विपक्षी
2015 से लेकर 2021 के बीच ब्रे वायट और केविन ओवेंस ने साथ में मेन रोस्टर में काम किया था, लेकिन इनके बीच केवल एक सिंगल्स मुकाबला हुआ था। 2020 में वायट के द फीन्ड अवतार ने ओवेंस का सामना किया था। कोरोना के कारण लाइव आडियंस मौजूद नहीं थी और मैच 10 मिनट तक चला था। टीवी पर यदि इनका मैच कराया जाता है तो यह काफी शानदार हो सकता है।
#3 ड्रू मैकइंटायर के साथ बन सकती है अच्छी फिउड
वर्तमान समय में ड्रू मैकइंटायर WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। मैकइंटायर ने Clash at the Castle इवेंट के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया है और उनके इस मुकाबले को जीतने की उम्मीदें हैं। यदि वायट वापसी करते हैं तो उनका मैकइंटायर से सामना कराया जा सकता है। इन दोनों के बीच WWE टेलीविजन में कोई सिंगल्स मुकाबला नहीं हुआ है। 2019 में दोनों के बीच कुछ डार्क मैच हुए थे, लेकिन दोनों के बीच वन ऑन वन मैच देखना शानदार होगा।
#2 ऐज के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं वायट
अधिकतर लोगों का मानना है कि ब्रे वायट जजमेंट डे के अच्छे सदस्य बन सकते हैं, लेकिन एक और बेहतरीन विकल्प दिख रहा है। वायट के मेन रोस्टर में आने के समय ऐज रिटायर हो चुके थे। ऐज के दोबारा वापसी करने के कुछ समय बाद ही कंपनी ने वायट को रिलीज किया था। ऐज और वायट के बीच काफी समानताएं हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगर मैच होता है, तो फैंस के लिए अच्छा शायद ही कुछ और होगा।
#1 कोडी रोड्स से हो सकता है वायट का सामना
कोडी रोड्स ने इसी साल WWE में वापसी की है। वापसी के बाद से उन्होंने अधिकतर समय सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़े हैं। Hell in a Cell में हुए मैच के बाद यह फिउड भी समाप्त लगती है। यदि WWE चाहती है कि रोड्स का मोमेंटम बना रहे तो ब्रे वायट के साथ फिउड शानदार हो सकती है। यदि यह फिउड होती है तो फिर फैंस को बांधकर रखा जा सकता है। कोडी रोड्स को भी नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है।