WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 34 के लिए उल्टी गिनटी शुरु हो गई है। इस पीपीवी के लिए अभी कुछ मैचों का एलान हो चुका है और कई मैचों का एलान होना अभी बाकी है। WWE के सबसे बड़े पीपीवी के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन इस पीपीवी के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का विषय होंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए ऐसा लगता है कि विंस मैकमैहन ने उनके लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट बनाया है, हालांकि अभी तक रैसलमेनिया 34 के लिए फिलहाल सही डायरेक्शन में नहीं जा रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि WWE ने रैसलमेनिया जैसे बड़े पीपीवी पर शानदार तरीके से बुक करेगा। इसी कड़ी में हम रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के 4 संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में बात करने जा रहे हैं।
जॉन सीना
जॉन सीना रैसलमेनिया के लिए एक मजबूत स्थिति के लिए तैयार हो रहे हैं। अगर किसी कारण जॉन सीना एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में शामिल नहीं होते हैं तो ब्रॉन स्ट्रोमैने के साथ जाने से WWE इस मुकाबले में पैसे बना सकता है। दोनों सुपरस्टार ऐसे हैं जो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे। वहीं सीना को रैसलमैनिया जैसे ग्रैंड स्टेज पर शानदार तरीके से शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा जॉन सीना के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल करके WWE स्ट्रोमैन के करियर को एक अगले स्तर पर ले जाएगा। ब्रॉन इस समय कंपनी में सबसे शानदार सुपरस्टार हैं और अगर वह रैसलमेनिया 34 पर सीना के साथ मुकाबले में शामिल होंगे तो यह WWE यूनिवर्स के लिए सबसे अच्छी बात होगी।
सैथ रॉलिंस
WWE में बेबीफेस के रुप में शानदार सैथ रॉलिंस अपने करियर में अभी तक काफी शानदार रहे हैं। अगर ऐसे में कंपनी चाहे तो उन्हें मॉन्स्टर के रुप में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बुक कर सकती है। हमारे ख्याल से सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुक करना एक अच्छा विचार है। दोनों ही सुपरस्टार रिंग के अंदर एक शानदार फिउड देने की क्षमता रखते हैं और अगर उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता है तो निश्चित रुप से अपना मैजिक दिखाने में कामयाब होंगे।
फिन बैलर
हमें लगता कि इस समय WWE के पास सबसे अच्छा समय है जब वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिन बैलर को साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया पर बुक कर सकता है। WWE में पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रैसलमेनिया पर बुक करके फिन के करियर को एक फिर से स्पीड दी जा सकती है। अगर WWE चाहता है कि फैंस फिन बैलर को एक बेबीफेस के रुप में देखें तो WWE को स्ट्रोमैन को हील के रुप में आगे बढ़ाकर फिन बैलर के साथ बुक करना चाहिए।
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस
हम जानते हैं कि रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने जा रहा है। हम जानते हैं कि यह थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मुकाबले में शामिल किया जाता है तो यह वाकई इस मुकाबले में फैंस के लिए बहुत सारा मनोरंजन ला सकता है। लैसनर UFC के लिए WWE छोड़ने की कगार पर हैं। ऐसे में रोमन रेंस के इस मैच में जीतने की उम्मीद ज्यादा होगी, लेकिन स्ट्रोमैन के आने से इस मैच में सस्पेंस थोड़ा बढ़ जाएगा। हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन को इसपर जरुर ध्यान देना चाहिए। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव