समरस्लैम के लिए अभी तक WWE के फ्रेंचाइजी रैसलर जॉन सीना का नाम घोषित नहीं किया गया है। सीना WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें इस शो में जरूर शामिल किया जाएगा।
यहां चार ऐसे सुपरस्टार्स है जो समरस्लैम में जॉन सीना का सामना कर सकते हैं:
#4 जॉन सीना बनाम फिन बैलर
भले ही सीना और बैलर के बीच मैच होने की संभावना ना के बराबर है, लेकिन इस मैच को बुक करने में समझदारी है। अपने डीमन चरित्र में बैलर काफी नाटकीय हो जाते है जिसे समझ पाना सीना जैसे सुपरस्टार के लिए काफी मुश्किल होगा।
इस मैच में बैलर की जीत होनी चाहिए लेकिन सीना से हारना बैलर के लिए घाटे का सौदा नहीं होगा क्योंकि सीना के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर वह अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
#3 जॉन सीना बनाम एंड्राडे सिएन अल्मास
स्मैकडाउन में वापसी कर सीना समरस्लैम में एंड्राडे सिएन अल्मास का सामना कर सकते हैं। अल्मास के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है और अफवाहों की मानें तो WWE मैनेजमेंट उन्हें जल्द ही एक बड़ा पुश देनी वाली है।
ज़ेलिना वेगा और सीना के बीच के प्रोमो देखने लायक होंगे और इस मैच में जीत दर्ज कर अल्मास WWE में अपना वर्चस्व कायम कर सकते हैं।
#2 जॉन सीना बनाम ड्रू मैकइंटायर
जॉन सीना एक स्टार है और ड्रू मैकइंटायर एक उभरते हुए स्टार हैं। मैकइंटायर अपने आप को एक स्टार के रूप में साबित करने के लिए किसी से भिड़ सकते है और उन्हें इसकी शुरूआत जॉन सीना से करनी चाहिए।
इन दो हैवीवेट के बीच मुकाबले में हमें दोनों की सहनशीलता और शक्ति प्रदर्शन देखने मिलेगा।
#1 जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर
रैसलमेनिया इतिहास के सबसे एंटी-क्लाइमेटिक मैच को जारी रखा जाना चाहिए। सीना और अंडरटेकर समरस्लैम में अपनी फिउड का दूसरा अध्याय लिख सकते हैं।
इस मैच में सीना को जीतना होगा ताकि वह रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच की नींव रखी जा सके।
लेखक: ईशान भट्टाचार्य, अनुवादक: संजय