WrestleMania 35 में द रॉक के लिए 4 संभावित प्रतिद्वंदी

The Rock vs Brock Lesnar

रैसलिंग ऑब्ज़र्वर के डेव मेलट्ज़र ने हाल ही में यह रिपोर्ट किया है कि द रॉक अगले साल के रैसलमेनिया में फिर से रैसलिंग करना चाहते हैं। उनका आखिरी मैच रैसलमेनिया 32 में हुआ था जहां उन्होंने एरिक रोवन को कुछ सेकंड्स में हरा दिया था। उसके बाद से द रॉक WWE में कई बार नज़र आएं हैं लेकिन उन्होंने किसी मैच की ओर इशारा नहीं किया है जिससे सभी को लग रहा है कि अब वो रैसलिंग नहीं करेंगे। लेकिन अगर द रॉक अपने बिजी कार्यक्रम से समय निकालकर रैसलिंग करते हैं तो उनका विरोधी कौन होगा? आइए जानें ऐसे 4 रैसलर्स के बारे में जिनका सामना अगले साल द रॉक के साथ रैसलमेनिया 35 में हो सकता है।

#4 ब्रॉक लैसनर

रैसलमेनिया 30 का मेन इवेंट रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता बनाम डेनियल ब्रायन नहीं होने वाला था। WWE का असली प्लान ब्रॉक लैसनर बनाम द रॉक को मेन इवेंट कराने का था। लेकिन रैसलमेनिया 29 में चोटिल होने के कारण यह मैच कभी नहीं हो सका। ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE को छोड़कर UFC में जाने वाले हैं और अगर वह WWE में रुकते हैं और द रॉक भी रैसलिंग करने के लिए मौजूद होते हैं तो यह मैच जरूर होना चाहिए।

#3 इलायस

The Rock vs Elias

अगर WWE इलायस को एक बड़ा स्टार बनाना चाहती है तो रैसलमेनिया 35 में द रॉक के साथ एक मैच लड़ने से ऐसा हो सकता है। पिछले महीने इलायस ने कई रेडियो इंटरव्यू किये जिसमें उन्होंने द रॉक को बुलाया और मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने पूर्व हैवीवेट चैंपियन को गिटार के साथ रिंग में आने के लिए चैलेंज भी किया था। द रॉक ने अपने गिटार के साथ कई बार WWE टेलीविजन में सेगमेंट्स किये हैं।

#2 ट्रिपल एच

youtube-cover

साल 2014 में द रॉक और ट्रिपल एच के बीच बैकस्टेज में एक सेगमेंट हुआ जिससे सभी को लगा कि इन दोनों का सामना रैसलमेनिया में होने वाला है। हालांकि यह मैच अबतक नहीं हुआ। द रॉक रैसलमेनिया में रोंडा राउजी के पार्टनर बनकर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का सामना करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगर द रॉक रिंग के अंदर किसी पर भरोसा कर सकते हैं तो वह ट्रिपल एच हैं। अगर उन्हें बिना चोटिल हुए मैच लड़ना है तो ट्रिपल एच उनके लिए सही विरोधी होंगे।

#1 रोमन रेंस

youtube-cover

रोमन रेंस पिछले 4 सालों से रैसलमेनिया को मेन इवेंट कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले साल भी ऐसा ही होगा। अगर WWE रोमन को फैंस के बीच और भी लोकप्रिय बनाना चाहती है तो रोमन रेंस और द रॉक का मुकाबला कराना सही होगा। एक कारण है जिसके कारण यह मैच शायद ना हो और वो है इसका अंत। सब जानते हैं कि रोमन रेंस पार्ट-टाइमर रॉक को हरा देंगे और इससे फैंस नाराज़ हो जाएंगे। लेखक- ऐरन एच अनुवादक- ईशान शर्मा