WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और इस प्रमोशन ने कई रेसलर्स को प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में काफी फेम दिलाया है। इन्हीं में से एक नाम जॉन सीना (John Cena) का भी है, जिनके मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार के साथ साल 2002 में हुई थी और आगे चलकर वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय और सफल प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक बने।हर एक रेसलर के पास अपने मूव्स होते हैं, जिनमें से वो किसी का इस्तेमाल मैच को बिल्ड करने और कुछ का इस्तेमाल मैच को फिनिश करने के लिए भी करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 जबरदस्त मूव्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनका इस्तेमाल जॉन सीना अपने मैचों के दौरान सबसे ज्यादा बार करते हैं।#)WWE दिग्गज जॉन सीना का फाइव नकल शफल खतरनाक होता हैYuri°♡💋@wwefanlove7INCREDIBLE! @JohnCena @HEELZiggler and @BellaTwins doing the 5 knuckle shuffle and their finisher move #champs9:00 AM · Oct 12, 201674INCREDIBLE! @JohnCena @HEELZiggler and @BellaTwins doing the 5 knuckle shuffle and their finisher move💯💪 #champs https://t.co/JQ4J61X7cI'फाइव नकल शफल' WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना के सिग्नेचर मूव्स में से एक है। इस मूव की शुरुआत वहां से होती है जब जॉन मैट पर पड़े अपने विरोधी को 'You Can't See Me' कहकर चिढ़ाते हैं। उसके बाद वो रोप्स से टकरा कर वापस अपने प्रतिद्वंदी के पास आते हैं और बहुत जोर से सामने वाले रेसलर के चेहरे पर पंच लगाते हैं।इस मूव का इस्तेमाल अक्सर वो किसी मैच के फिनिश को बिल्ड-करने के लिए करते हैं और उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गज सुपरस्टार्स को इस मूव का शिकार बनाया है। वहीं 'फाइव नकल शफल' को हमेशा क्राउड से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता आया है।#)फ्लाइंग शोल्डर ब्लॉकdemonsparce next door 🥐🍑@DumbsparceNuetral B: Five Knuckle Shuffle, can be done out of a tauntSide B: Flying Shoulder Block, has super armourDown B: Side Slam, a counter command grabUp B: Attitude Adjustment: an upwards leap into a command grab where John Cena throws the opponent downwards2:18 AM · Aug 27, 20203Nuetral B: Five Knuckle Shuffle, can be done out of a tauntSide B: Flying Shoulder Block, has super armourDown B: Side Slam, a counter command grabUp B: Attitude Adjustment: an upwards leap into a command grab where John Cena throws the opponent downwardsजॉन सीना को हर बार अपने मैच में फ्लाइंग शोल्डर ब्लॉक का इस्तेमाल करते देखा जाता है। वो इसे लगाने के लिए रोप्स का सहारा लेकर बहुत तेजी से अपने विरोधी की ओर भाग कर आते हैं और हवा में उछल कर शोल्डर से सामने वाले रेसलर को हिट करते हुए उसे नॉकडाउन करते हैं।अक्सर वो एकसाथ कई बार इस मूव को लगाते हैं और इसका उपयोग वो मैच में बढ़त बनाने के लिए करते हैं। उनकी मूवमेंट इतनी तेज होती है कि वो अपने विरोधी को कोई काउंटर अटैक करने का मौका ही नहीं देते।#STFJohnCenaCrews™@JohnCenaCrewsWhen @JohnCena's hitting a Tornado DDT and halfway through you hear him shout the spot for the STF to happen right after #WWEBuffaloCred: @KubesMania9:05 AM · Mar 26, 2018309When @JohnCena's hitting a Tornado DDT and halfway through you hear him shout the spot for the STF to happen right after 😂 #WWEBuffalo🎥Cred: @KubesMania https://t.co/GqFmHRFUA4WWE दिग्गज जॉन सीना के पास कई खतरनाक मूव्स हैं और उनके पास STF के रूप में एक बेहद प्रभावशाली सबमिशन मूव भी है। वो इसे लगाने के लिए मैट पर उल्टे पड़े अपने विरोधी के एंकल को अपनी जांघ के बीच फंसाते हैं। इस दौरान जॉन को अपने प्र्तिद्वंदी पर बैक कंट्रोल प्राप्त होता है और इस पोजिशन में रहते हुए वो अपने हाथों से सामने वाए रेसलर के सिर को बहुत जोर से जकड़ते हैं।ऐसा करते हुए जॉन अपने प्रतिद्वंदी के सिर को अपनी ओर खींचकर दबाव बनाते हैं, इससे मैट पर गिरे रेसलर को कमर, गर्दन और घुटने में दर्द महसूस होता है जिसके चलते उनके पास टैप आउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।#)एटीट्यूड एडजस्टमेंटएटीट्यूड बहुत लंबे समय से 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना का फिनिशिंग मूव बना हुआ है। वो इसे लगाने के लिए अपने विरोधी को कंधों पर उठाकर, हवा में उछालते हैं और साइड में पटकते हैं जिससे उनके प्रतिद्वंदी का सिर मैट से जाकर टकराता है।यही बात इस मूव को बेहद खतरनाक साबित करती है। इस मूव के जरिए वो आज तक बिग शो, रैंडी ऑर्टन और ऐज समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं और आज भी उनके इस मूव को क्राउड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!