प्रो रेसलिंग बिजनेस पिछले कई दशकों से चला आ रहा है और आज WWE दुनिया के सबसे पुराने स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड्स में से एक है। यहां आंद्रे द जायंट (Andre the Giant), हल्क होगन (Hulk Hogan) और द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे महान रेसलर्स काम कर चुके हैं।चूंकि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री का इतिहास बहुत पुराना रहा है, इसलिए ऐसे भी कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके बच्चे भी आगे चलकर प्रो रेसलर बने हैं। कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो पिछली कई पीढ़ियों से इस इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 दिग्गज प्रो रेसलर्स के बारे में बताएंगे, जिनके बच्चे अभी WWE में काम कर रहे हैं।#)WWE सुपरस्टार रोमन रेंसGlobal Fight Revolution@GlobalFightRevFATHER & SON SIKA and ROMAN REIGNS #WWE7:30 AM · Jan 16, 201936869FATHER & SON 👊SIKA and ROMAN REIGNS #WWE https://t.co/YVH0reHqfTअधिकतर प्रो रेसलिंग फैंस इस बात से वाकिफ होंगे कि रोमन रेंस, प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को कई महान रेसलर्स देने वाली अनोआ'ई फैमिली से आते हैं। रोमन आज विंस मैकमैहन के प्रमोशन के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और उन्हें बेबीफेस से ज्यादा हील किरदार में अधिक पसंद किया गया है। पिछले करीब एक दशक में उन्होंने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं।रोमन के पिता का नाम सिका अनोआ'ई है, जिन्होंने अपने करियर में NJPW और GCW जैसे कई बड़े प्रमोशंस में काम किया। उन्हें खासतौर पर "द वाइल्ड समोअन्स" टीम के लिए जाना जाता है, जिसमें वो आफा अनोआ'ई उनके पार्टनर हुआ करते थे और इस टीम ने दुनिया भर में 21 टैग टीम चैंपियनशिप्स जीतीं, जिनमें WWE में जीती गई टैग टीम चैंपियनशिप भी शामिल रही।WrestleZone@WRESTLEZONEcomAfa and Sika have made it official, Roman Reigns is now the cheif. #HIAC5:19 AM · Oct 26, 202022328Afa and Sika have made it official, Roman Reigns is now the cheif. #HIAC https://t.co/jerzuEH0MFआपको याद दिला दें कि 2020 में जे उसो, रोमन को अपने ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकारने को तैयार नहीं थे। इसलिए Hell in a Cell 2020 में जे उसो vs रोमन रेंस मैच हुआ, जिसमें रेंस की जीत के बाद द वाइल्ड समोअन्स, उनकी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए बाहर आए थे। खैर सिका काफी समय पहले रिटायर हो चुके हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 1988 में लड़ा था।