अप्रैल 27, 2018 को जेद्दाह, सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाला WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा है। यह स्पेशल इवेंट WWE नेटवर्क पर दिखाया जाने वाला है।
इस इवेंट पर बहुत सारे दिग्गज शिरकत करने वाले हैं, लेकिन WWE ने अभी तक इस इवेंट को लेकर विस्तारित रूप से कोई घोषणा नहीं की हैं।
यहां ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट से पहले चार बड़े सवाल है :
#4 इवेंट के विजेता को क्या मिलेगा?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले 50 सुपरस्टार्स को यह मैच जीतकर क्या मिलेगा। रैसलमेनिया के महज दो हफ्ते बाद यह इवेंट होने जा रहे हैं और इस इवेंट के विजेता को अगले साल के रैसलमेनिया में एक टाइटल शॉट मिलने की संभावना ना के बराबर हैं।
क्या इस मैच के विजेता समरस्लैम में टाइटल शॉट मिलेगा? क्या यह कॉन्ट्रैक्ट मनी इन द बैंक की तरह होगा?