WWE Greatest Royal Rumble में जाने से पहले 4 बड़े सवाल

अप्रैल 27, 2018 को जेद्दाह, सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाला WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा है। यह स्पेशल इवेंट WWE नेटवर्क पर दिखाया जाने वाला है।

Ad

इस इवेंट पर बहुत सारे दिग्गज शिरकत करने वाले हैं, लेकिन WWE ने अभी तक इस इवेंट को लेकर विस्तारित रूप से कोई घोषणा नहीं की हैं।

यहां ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट से पहले चार बड़े सवाल है :

#4 इवेंट के विजेता को क्या मिलेगा?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले 50 सुपरस्टार्स को यह मैच जीतकर क्या मिलेगा। रैसलमेनिया के महज दो हफ्ते बाद यह इवेंट होने जा रहे हैं और इस इवेंट के विजेता को अगले साल के रैसलमेनिया में एक टाइटल शॉट मिलने की संभावना ना के बराबर हैं।

क्या इस मैच के विजेता समरस्लैम में टाइटल शॉट मिलेगा? क्या यह कॉन्ट्रैक्ट मनी इन द बैंक की तरह होगा?

#3 क्या रोस्टर में इस मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 50 सुपरस्टार्स हैं?

साधारण रूप से, रॉयल रंबल मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। 2011 में 40 सुपरस्टार्स ने इस मैच में हिस्सा लिया था जो कुछ ज्यादा लगा था।

सरप्राइज एंट्री रॉयल रंबल मैच की खासियत होती है लेकिन इस मैच के भव्यता को देखते हुए , WWE को इस मैच के लिए अपने 50 सर्वश्रेष्ठ सुपरस्टार्स जुटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी।

क्या यह मैच NXT सुपरस्टार्स से भरा हुआ होगा ? क्या इस मैच में हमें बहुत सारे दिग्गजों को वन-आॅफ अपीयरेंस देखने को मिलेगा? क्या क्रूज़रवेट/ UK डिवीजन के सुपरस्टार्स इस मैच में शिरकत करेंगे?

#2 क्या यह इवेंट सालाना होगा?

हर साल WWE अपने बिग फोर - रॉयल रंबल, रैसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज के अलावा मनी इन द बैंक ,टीएलसी, एलिमिनेशन चैंबर और हैल इन अ सेल जैसे गिमिक पे-पर-व्यू आयोजित करती हैं।

क्या WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल एक सालाना इवेंट होने वाला है? क्या WWE इस इवेंट को सिर्फ सऊदी अरब और मिडल ईस्ट में अपने बिजनेस को फ़ैलाने के लिए आयोजित कर रही हैं? क्या यह संकेत कि रॉयल रंबल अब साल में एक बार का इवेंट नहीं रहा?

#1 क्या आने वाले दिनों हमें WWE नेटवर्क पर ढ़ेर सारे इंटरनेशनल शोज़ देखने को मिलेंगे?

WWE का अपने मुख्यालय और परफॉरमेंस सेंटर से इतने मीलों दूर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट आयोजित करना कोई छोटी बात नहीं हैं। WWE इससे पहले भी जापान और इंग्लैंड में बीस्ट इन द ईस्ट और UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट जैसे नेटवर्क स्पेशल इवेंट आयोजित कर चुकी है।

लेकिन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में शिरकत करने जा रहे टॉप सुपरस्टार्स को देखते हुए ऐसा लग रहा हैं कि भविष्य में ऐसे इंटरनेशनल इवेंट्स देखने को मिलेंगे। यह ना सिर्फ इन प्रदेशों के फैन्स के लिए अच्छी खबर है बल्कि यह कट्टर WWE फैन्स को WWE नेटवर्क के क्रार्यक्रमों को देखने के लिए उत्साहित करेगी।

लेखक - डैरन पेलट्रौविज़त , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications