#2 क्या यह इवेंट सालाना होगा?
Ad
हर साल WWE अपने बिग फोर - रॉयल रंबल, रैसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज के अलावा मनी इन द बैंक ,टीएलसी, एलिमिनेशन चैंबर और हैल इन अ सेल जैसे गिमिक पे-पर-व्यू आयोजित करती हैं।
क्या WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल एक सालाना इवेंट होने वाला है? क्या WWE इस इवेंट को सिर्फ सऊदी अरब और मिडल ईस्ट में अपने बिजनेस को फ़ैलाने के लिए आयोजित कर रही हैं? क्या यह संकेत कि रॉयल रंबल अब साल में एक बार का इवेंट नहीं रहा?
Edited by Staff Editor