#1 क्या आने वाले दिनों हमें WWE नेटवर्क पर ढ़ेर सारे इंटरनेशनल शोज़ देखने को मिलेंगे?
Ad
WWE का अपने मुख्यालय और परफॉरमेंस सेंटर से इतने मीलों दूर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट आयोजित करना कोई छोटी बात नहीं हैं। WWE इससे पहले भी जापान और इंग्लैंड में बीस्ट इन द ईस्ट और UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट जैसे नेटवर्क स्पेशल इवेंट आयोजित कर चुकी है।
लेकिन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में शिरकत करने जा रहे टॉप सुपरस्टार्स को देखते हुए ऐसा लग रहा हैं कि भविष्य में ऐसे इंटरनेशनल इवेंट्स देखने को मिलेंगे। यह ना सिर्फ इन प्रदेशों के फैन्स के लिए अच्छी खबर है बल्कि यह कट्टर WWE फैन्स को WWE नेटवर्क के क्रार्यक्रमों को देखने के लिए उत्साहित करेगी।
लेखक - डैरन पेलट्रौविज़त , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor