WWE के हर हफ्ते के एपिसोड के बाद सवाल उठने लाजमी हैं। उसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि हर हफ्ते होने वाले शो के दौरान कुछ ऐसे पल या बातों को अधूरा छोड़ दिया जाता है जिनके सिरे अगले शो के दौरान मिलते हैं और उससे कहानी हफ्ते दर हफ्ते आगे बढ़ती जाती है। ऐसा ही कुछ पिछले हफ्ते भी हुआ जिसकी वजह से कुछ सवाल खड़े होते हैं।एक तरफ जहाँ फिन बैलर ने WWE SmackDown में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया तो वहीं एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या ये जॉन सीना से SummerSlam में उनका मौका छीनने का प्रयास था? क्या इसकी वजह ये है कि जॉन सीना के पास शो में लड़ने का समय नहीं है या फिर उन्हें चोट लगने का ड़र है?वहीं Raw में भी कई ऐसे पल हुए जिन्होंने फैंस को हैरान कर दिया। इनमें सबसे खास था मेन इवेंट मैच के बाद में निकी ऐश का Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन सवालों पर जो पिछले हफ्ते के शो के कारण खड़े होते हैं।#4 WWE ने वापसी कर रहे कीथ ली को आखिरकार उनके पहले मैच में हार क्यों दिलवाई?Thank you Dallas. Instant goosebumps. Keep that up and no one will have a choice but to listen.#Leegion #BaskInMyGlory #iAmLimitless https://t.co/bCv81ChGbw— Eventual Lee (@RealKeithLee) July 20, 2021कीथ ली ने फरवरी 2021 के बाद पिछले हफ्ते WWE Raw में वापसी की लेकिन आते ही उन्हें बॉबी लैश्ले के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान उन्हें हार मिली जो और भी हैरान करने वाली बात है क्योंकि एक वापसी कर रहे सुपरस्टार को इतनी आसानी से हार नहीं मिलती है।अगर कीथ ली किसी अन्य हील के खिलाफ वापसी करते और वक्त के साथ टाइटल के लिए खुद को एक चैलेंजर साबित करते, तो ये उनके लिए बेहद अच्छा होता। उससे उलट वापसी में उन्हें हारने देना और दूसरी तरफ कैरियन क्रॉस को भी एक हार दिलवाना कहीं से भी सही नहीं था। अगर क्रॉस को लैश्ले से हार मिलती तो उनके किरदार को कोई नुकसान नहीं होता।Bobby Lashley beats Keith Lee. A great showing for Lee— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) July 20, 2021