Roman Reigns and Sami Zayn: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का 30 दिसंबर 2022 (भारत में 31 दिसंबर) का एपिसोड काफी खास रहने वाला है। यह WWE के लिए साल का आखिरी शो है और इसी वजह से वो इसे यादगार बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि इस शो में जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सामना करेंगे।
इस मैच में दोनों ही टीमें मजबूत हैं। ऐसे में नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। कुछ कारणों से लगता है कि रोमन और सैमी को जीतना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों को लेकर बात करेंगे जिनसे लगता है कि रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को जॉन सीना और केविन ओवेंस को हरा देना चाहिए।
4- सैमी ज़ेन को फैक्शन में बनाए रखने के लिए
सैमी ज़ेन को भले ही ब्लडलाइन की कमजोर कड़ी माना जाता है लेकिन उनकी वजह से फैक्शन हमेशा चर्चा का विषय रहता है। ज़ेन ने अपने कैरेक्टर वर्क के दम पर समोअन फैक्शन को शानदार बनाया है। साथ ही सैमी ने लगातार ग्रुप के लिए अपनी वफादारी को साबित किया है।
ऐसे में उन्हें ब्लडलाइन में बने रहना चाहिए। सैमी ज़ेन और रोमन रेंस को यह टैग टीम मैच जीतना चाहिए। इससे रोमन का सैमी पर भरोसा बना रहेगा और वो फैक्शन से बाहर नहीं होंगे। सैमी ज़ेन और ब्लडलाइन के स्टोरीलाइन एंगल को जल्दी खत्म करना काफी बड़ी गलती होगी।
3- सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की दुश्मनी को बढ़ाने के लिए
सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस पर Survivor Series WarGames में हमला करके सभी को चौंका दिया था। यह ओवेंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज रहा था। इसी वजह से केविन ओवेंस ने बाद में बताया था कि अब वो कभी भी सैमी ज़ेन के साथ दोस्ती नहीं करेंगे। इवेंट के बाद अभी तक ओवेंस को बदला लेने का चांस नहीं मिला है।
इसी वजह से सैमी ज़ेन को अगर एक बार फिर से ओवेंस पर जीत मिल जाती है, तो फिर स्टोरीलाइन रोचक हो जाएगी। ओवेंस के मन में सैमी के लिए गुस्सा बढ़ जाएगा और फिर वो उनसे बदला लेने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे में Royal Rumble या Elimination Chamber में दोनों का सिंगल्स मैच हो सकता है।
2- WWE दिग्गज जॉन सीना को हार के साथ कुछ महीनों तक ब्रेक पर भेजना
जॉन सीना अब WWE में लगातार नज़र नहीं आते हैं और फैंस उन्हें बहुत मिस करते हैं। सीना अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। इसी वजह से वो एक्शन से दूर रहते हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना डेढ़ साल बाद अब रिंग में वापसी करने वाले हैं।
इस मैच के बाद भी शायद वो एक्शन से दूर हो सकते हैं। ऐसे में WWE स्टोरीलाइन एंगल के साथ उन्हें ब्रेक पर कुछ समय के लिए भेज सकता है। अगर जॉन की जीत होगी और फिर वो ब्रेक पर जाएंगे, तो यह अजीब चीज़ रहेगी। ऐसे में ब्लडलाइन को सीना और ओवेंस पर जीत दर्ज करते हुए उन्हें ब्रेक पर भेजना चाहिए।
1- ब्लडलाइन का दबदबा बनाने के लिए
द ब्लडलाइन को इस समय WWE का सबसे अच्छा फैक्शन माना जा सकता है। कोई भी उनके लेवल पर नहीं है और इसी वजह से उन्हें हर जगह अपना डॉमिनेशन दिखाना पड़ता है। सैमी ज़ेन और रोमन रेंस काफी टैलेंटेड हैं और उनके बीच प्रोमो सैगमेंट्स के दौरान अच्छी केमिस्ट्री दिखती है।
रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की हार से ब्लडलाइन का कद गिर जाएगा। साथ ही ट्राइबल चीफ का बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कद भी थोड़ा कम हो जाएगा। ऐसे में ब्लडलाइन को जीतने के लिए बुक करना चाहिए। इससे ब्लडलाइन का टॉप फैक्शन के रूप में कद बढ़ा रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।