WWE में भारतीय Superstar वीर महान (Veer Mahaan) को वापसी के बाद से ही काफी खतरनाक सुपरस्टार के रूप में पेश किया जा रहा है और बता दें, वो वापसी के बाद अब तक दो मैच लड़ चुके हैं। इन दोनों ही मैचों में वीर महान ने अपने प्रतिद्वंदियों का बुरा हाल कर दिया था। वर्तमान समय में वीर को जिस तरह की बुकिंग मिल रही है, उस वजह से वो जल्द ही बड़े स्टार बन सकते हैं।
यही कारण है कि आने वाले समय में उन्हें कंपनी में मौजूद बाकी बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल सकता है। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिनके खिलाफ वीर महान का मैच कराना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को रोमन रेंस vs वीर महान का मैच जरूर कराना चाहिए।
4- भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान को वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में शामिल करने के लिए
WWE में भारतीय सुपरस्टार्स को चुनिंदा मौकों पर ही वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में मौका दिया जाता है और देखा जाए तो WWE में किसी भारतीय सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट किये हुए कई साल बीत चुके हैं। चूंकि, इस वक्त वीर महान के पास काफी मोमेंटम आ चुका है इसलिए उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का यह सही समय है।
देखा जाए तो वर्तमान समय में WWE के दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास है। यही कारण है वीर महान को रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब वीर महान अपने WWE करियर में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे।
3- रोमन रेंस ने WWE में वापसी के बाद से ही हील सुपरस्टार्स के खिलाफ काफी कम मैच लड़े हैं
WWE में रोमन रेंस की हील सुपरस्टार के रूप में वापसी हुई थी और यही कारण है कि वापसी के बाद से ही रोमन रेंस अपने अधिकतर मैच बेबीफेस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस को वर्ल्ड चैंपियन बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और उन्हें वर्ल्ड चैंपियन के रूप में कुछ नया करने की जरूरत है।
यही कारण है कि रोमन रेंस का वीर महान जैसे हील सुपरस्टार के खिलाफ मैच जरूर होना चाहिए। वैसे भी, रोमन रेंस ने अपने वर्तमान रन के दौरान वीर महान जैसे किसी सुपरस्टार का सामना नहीं किया है इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होने का मतलब भी बनता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने को लेकर क्या फैसला करती है।
2- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं वीर महान
वीर महान को WWE में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस की तरह डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुकिंग दी जा रही है। इसके अलावा वीर महान और रोमन रेंस की कद-काठी भी लगभग एक जैसी है। देखा जाए तो रोमन रेंस ने वापसी के बाद से ही अधिकतर मैच अपने टक्कर के प्रतिद्वंदी के खिलाफ लड़े हैं।
वीर महान भी रोमन रेंस के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं और वो पिछले कुछ हफ्तों से Raw में इस चीज़ को साबित कर रहे हैं। यही कारण है कि वीर महान vs रोमन रेंस का मैच जरूर होना चाहिए। अगर कंपनी आने वाले समय में यह मैच बुक करती है तो यह देखना रोचक होगा कि वीर महान, रोमन रेंस को हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
1- दोनों ही WWE सुपरस्टार्स भारतीय फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भारतीय फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। वहीं, वीर महान भारत के रहने वाले हैं इसलिए फैंस उन्हें भी काफी पसंद करते हैं। यही कारण है कि भारतीय फैंस के बीच लोकप्रिय इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच जरूर कराना चाहिए और यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।
फैंस भी WWE में रोमन रेंस और वीर महान के बीच मैच होते हुए जरूर देखना चाहेंगे। देखा जाए तो वीर महान बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और उन्हें मौका मिलता है तो वो रोमन रेंस के साथ मिलकर बेहतरीन मैच दे सकते हैं। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स के काफी ताकतवर होने की वजह से उनका मैच खतरनाक साबित हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।