WWE Raw में इस हफ्ते डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। बता दें, यह पहला मौका है जब फिन बैलर अपने करियर में यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे हो। इस मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट ने फिन बैलर पर खतरनाक हमला करते हुए उनके साथ अपना फिउड जारी रखने के संकेत दिए थे। View this post on Instagram Instagram Postयही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है। बता दें, फिन बैलर का एक दूसरा खतरनाक रूप भी मौजूद है जिसे डीमन के नाम से जाना जाता है और बैलर का WrestleMania 38 में डीमन के रूप में मैच लड़ना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE यूएस चैंपियन Finn Balor को WrestleMania 38 में डीमन के रूप में मैच लड़ना चाहिए।4- WWE WrestleMania 38 में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में फैंस की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postफैंस को इस हफ्ते Raw में फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट का यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिल चुका है और इस बात की संभावना ज्यादा है कि WrestleMania 38 में इन दोनों सुपरस्टार्स का एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना देखने को मिल सकता है। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स का एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना होते हुए देखने में फैंस की ज्यादा दिलचस्पी नहीं होगी।यही कारण है कि फिन बैलर को अपने डीमन रूप की वापसी कराते हुए WrestleMania 38 में डीमन के रूप में ही डेमियन प्रीस्ट का सामना करना चाहिए। चूंकि, डीमन फिन बैलर एक सुपरनैचुरल कैरेक्टर हैं इसलिए WrestleMania 38 में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में फैंस की दिलचस्पी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।