4 कारण क्यों WWE यूएस चैंपियन Finn Balor को WrestleMania 38 में डीमन के रूप में मैच लड़ना चाहिए 

WWE WrestleMania 38 में फिन बैलर का डीमन के रूप में मैच लड़ना शानदार साबित हो सकता है
WWE WrestleMania 38 में फिन बैलर का डीमन के रूप में मैच लड़ना शानदार साबित हो सकता है

1- WWE में डीमन फिन बैलर की विनिंग स्ट्रीक एक बार फिर शुरू करने के लिए

WWE Extreme Rules 2021 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस ने डीमन फिन बैलर को हराते हुए मेन रोस्टर में उनकी विनिंग स्ट्रीक तोड़ दी थी। डीमन फिन बैलर की विनिंग स्ट्रीक टूट जाने की वजह से सभी हैरान रह गए थे और कई फैंस डीमन की स्ट्रीक टूटने से नाखुश भी थे।

अगर फिन बैलर WrestleMania 38 में डीमन के रूप में मैच लड़ने का फैसला करते हैं तो वो इस मैच में जीत दर्ज करके एक बार फिर मेन रोस्टर में अपने विनिंग स्ट्रीक की शुरूआत कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कंपनी ने WrestleMania 38 में फिन बैलर का डीमन के रूप में इस्तेमाल करने को लेकर क्या प्लान बना रखा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now