WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) को टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए कई महीने बीत चुके हैं और अभी भी यह साफ-साफ नहीं कहा जा सकता कि वीर महान की कब वापसी होने वाली है। बता दें, पिछले साल हुए WWE ड्राफ्ट में वीर महान को जिंदर महल (Jinder Mahal) और शैंकी (Shanky) से अलग कर दिया गया था। इसके बाद वीर के नए कैरेक्टर में डेब्यू करने का ऐलान किया गया था। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, अभी भी वीर का इस नए कैरेक्टर में इस्तेमाल किया जाना बाकी है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कंपनी ने वीर महान को पुश देने का प्लान छोड़ दिया हो। WWE समय-समय पर वीर महान का वीडियो पैकेज जारी करके इस चीज़ का सबूत देती हुई आई है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक वीर महान की वापसी नहीं हो पाई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Raw में वीर महान की वापसी में देरी की जा रही है।4- WWE के पास शायद वीर महान के लिए फिलहाल कोई प्लान मौजूद नहीं है View this post on Instagram Instagram PostWWE ने वीर महान को नए कैरेक्टर में Raw में डेब्यू कराने का प्लान तो बना लिया लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी अभी तक इस चीज़ को लेकर प्लान नहीं बना पाई है कि वीर का रेड ब्रांड में किस तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए। शायद यही कारण है कि वीर महान पिछले कुछ समय में WWE Main Event में मैच लड़ते हुए नजर आए हैं लेकिन उनका रेड ब्रांड में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।देखा जाए तो पिछले साल कैरियन क्रॉस और कीथ ली के कैरेक्टर में बदलाव करने के बाद उनका बिना किसी खास प्लान के रेड ब्रांड में इस्तेमाल किया गया था। यही वजह है कि इन दोनों सुपरस्टार्स को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी और आखिरकार इन दोनों को रिलीज कर दिया गया था। WWE शायद वीर महान के साथ यह गलती दोहराने से बचना चाहती है और शायद यही वजह है कि वीर महान की वापसी में देरी की जा रही है।