WWE NXT में इस हफ्ते डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) का सामना टॉमैसो सिएम्पा (Tomasso Ciampa) से हुआ था। इस मैच के अंत में कैमरामैन ने सिएम्पा पर हमला कर दिया था और इसका फायदा उठाकर जिगलर यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। जल्द ही, यह पता चला कि कैमरामैन कोई और नहीं बल्कि जिगलर के साथी रॉबर्ट रूड (Robert Roode) थे। बता दें, मैच के बाद NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) , सिएम्पा की मदद करने के लिए आ गए थे और ऐसा लग रहा है कि फिलहाल यह फिउड जारी रह सकता है।हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी मेन रोस्टर सुपरस्टार का NXT सुपरस्टार के साथ फिउड देखने को मिला हो बल्कि कुछ महीने पहले एजे स्टाइल्स, NXT सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो आगे भी NXT और मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के बीच फिउड कराना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने हैं कि क्यों WWE को आगे भी NXT और मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के बीच फिउड कराना जारी रखना चाहिए।4- WWE NXT को रेटिंग्स बढ़ाने में मदद मिलेगी View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT को लंबे समय से अच्छे रेटिंग के लिए जूझना पड़ रहा है। यही वजह है कि पिछले साल NXT में बहुत बड़ा बदलाव किया गया था। हालांकि, इस चीज़ का इस ब्रांड को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। देखा जाए तो अगर कंपनी इस तरह NXT और मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के बीच फिउड कराना जारी रखती है तो इससे बड़ी संख्या में दर्शकों का ध्यान इस शो की ओर आकर्षित होगा। View this post on Instagram Instagram Postइससे NXT की रेटिंग्स बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी NXT और मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के बीच आगे भी फिउड कराने को लेकर क्या फैसला लेती है। अगर यह चीज़ जारी रहती है तो इस बात पर निगाहें होंगी कि आगे कौन सा मेन रोस्टर सुपरस्टार NXT में कदम रखने वाला है।