WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। बता दें, पिछले हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए बैलर की लंबे समय बाद टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली थी और उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के शैल्टन बेंजामिन के खिलाफ मैच के बाद एरीना में आकर यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स का यूएस चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना हुआ। इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला और दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। अंत में, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट को अपना फिनिशिंग मूव देने के बाद पिन करते हुए नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने हैं कि क्यों फिन बैलर को यूएस चैंपियन बनाकर WWE ने बिल्कुल सही फैसला लिया।4- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट का यूएस टाइटल रन काफी लंबा हो गया था View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट SummerSlam 2021 में शेमस को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बने थे। देखा जाए तो इस हफ्ते Raw में टाइटल हारने से पहले डेमियन प्रीस्ट को यूएस चैंपियन बने हुए काफी लंबा समय हो गया था और बता दें, प्रीस्ट पिछले 191 दिनों से यूएस चैंपियन बने हुए थे। डेमियन प्रीस्ट के इतने लंबे समय से चैंपियन बने रहने की वजह से कई फैंस उनके टाइटल रन से बोर भी होने लगे थे।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में फिन बैलर को यूएस चैंपियन बनाकर WWE ने काफी अच्छा फैसला लिया है। देखा जाए तो फिन बैलर फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और फैंस उनके यूएस चैंपियन बनने से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर का यूएस चैंपियन के रूप में रन काफी शानदार साबित हो सकता है।