Karrion Kross: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। देखा जाए तो अगर ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE की जिम्मेदारी नहीं संभाली होती तो क्रॉस की शायद ही कंपनी में वापसी होती। अगर कैरियन क्रॉस की बात की जाए तो उन्होंने ब्लू ब्रांड में वापसी करके ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर जबरदस्त हमला कर दिया था।
यही नहीं, कैरियन क्रॉस ने इस दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ दुश्मनी शुरू करने के संकेत दिए थे। अगर ऐसा है तो कैरियन क्रॉस को जल्द ही रोमन के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है, हालांकि, उन्हें इतनी जल्दी चैंपियनशिप मैच में शामिल करना सही नहीं रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को तुरंत ही रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मौका नहीं मिलना चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को पहले मोमेंटम बिल्ड करने का समय देना चाहिए
WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस का मेन रोस्टर में पहले रन के दौरान ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया था इसलिए कंपनी द्वारा निकाले जाने से पहले उनके मोमेंटम में काफी कमी आई थी। यही कारण है कि अगर कैरियन क्रॉस बिना किसी मोमेंटम के रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बनाते हैं तो इस मैच में फैंस की शायद ही ज्यादा दिलचस्पी होगी।
इस वजह से कैरियन क्रॉस को रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मौका देने से पहले उन्हें खुद को मोमेंटम हासिल करने का समय देना चाहिए। देखा जाए तो कैरियन क्रॉस WWE टेलीविजन पर बेहतरीन मैच लड़कर और रोस्टर पर दबदबा स्थापित करके ही मोमेंटम हासिल कर पाएंगे। कैरियन क्रॉस को मोमेंटम मिलना इस बात पर भी निर्भर करेगा कि उन्हें WWE द्वारा किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।
3- WWE को इस वक्त ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के फिउड पर ध्यान देना चाहिए
WWE में मौजूद समय में ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच फिउड जारी है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Clash at the Castle इवेंट में मैच होने जा रहा है। यही कारण है कि WWE तुरंत ही रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस मैच को बिल्ड करने पर ध्यान देती है तो इससे रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के फिउड पर असर पड़ेगा।
देखा जाए तो फैंस काफी समय से रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का मैच देखना चाहते थे इसलिए फिलहाल कंपनी को इसी मैच को बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, WWE में रोमन रेंस का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फिउड खत्म करने के बाद उनका कैरियन क्रॉस के खिलाफ मैच बुक करना ज्यादा बेहतर रहेगा।
2- कैरियन क्रॉस को इतनी जल्दी चैंपियनशिप मैच मिलना फैंस को शायद ही पसंद आएगा
कैरियन क्रॉस साधारण बुकिंग मिलने की वजह से WWE में अपने पहले रन के दौरान मेन रोस्टर दर्शकों पर उतनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। यही कारण है कि WWE कैरियन क्रॉस की वापसी के तुरंत बाद उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल करती है तो अधिकतर फैंस को यह शायद ही पसंद आएगा।
संभव यह भी है कि कुछ फैंस कैरियन क्रॉस को अचानक टॉप टाइटल पिक्चर में शामिल करने को लेकर ट्रिपल एच की आलोचना कर सकते हैं। यही कारण है कि पहले कैरियन क्रॉस को टॉप सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए और टॉप सुपरस्टार बनने के बाद उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने पर फैंस को शायद ही कोई समस्या होगी।
1- WWE को कैरियन क्रॉस vs रोमन रेंस मैच को किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रखना चाहिए
कैरियन क्रॉस का कैरेक्टर WWE में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स के कैरेक्टर से काफी अलग है और अगर उन्हें सही तरह से बिल्ड किया जाए तो वो रोमन रेंस के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच काफी शानदार साबित हो सकता है इसलिए इस मैच को किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रखना ज्यादा सही रहेगा।
देखा जाए तो कैरियन क्रॉस को बड़े इवेंट में रोमन रेंस जैसे मेगास्टार के खिलाफ मैच लड़ने से काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि WWE कब रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस मैच कराना चाहती है और इस मैच का नतीजा क्या आने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।