WWE WrestleMania 38 का बिल्ड-अप शुरू हो चुका है और बता दें, इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में लगभग एक महीना रह गया है। WWE के इस सबसे बड़े इवेंट के लिए अभी तक कई मैचों का ऐलान किया जा चुका है और आने वाले हफ्तों में इस इवेंट में होने जा रहे बाकी मैचों का भी खुलासा होता रहेगा। बता दें, WWE ने अभी तक Raw सुपरस्टार ओमोस (Omos) का WrestleMania के लिए कोई फिउड शुरू नहीं किया है।एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी समाप्त होने के बाद से ही ओमोस रेड ब्रांड में रैंडम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। यही कारण है कि यह कहना मुश्किल है कि WWE ने इस साल WrestleMania में ओमोस का किस सुपरस्टार के खिलाफ मैच कराने का प्लान बना रखा है। देखा जाए तो ओमोस का अपोलो क्रूज के साथी कमांडर अजीज के खिलाफ मैच कराना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 38 में दो जायंट्स Superstars Omos vs Commander Azeez का मैच होना चाहिए।4- ओमोस का अपने से कम साइज के WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच होते हुए देखना फैंस को पसंद नहीं आया है View this post on Instagram Instagram Postबता दें, ओमोस वर्तमान समय में WWE में मौजूद सबसे लंबे सुपरस्टार हैं और रोस्टर में काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि ओमोस को टक्कर दे सकते हैं। भले ही, ओमोस कंपनी में मौजूद सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हो लेकिन उनके अधिकतर मैच ऐसे सुपरस्टार्स के खिलाफ कराए गए हैं जो कि साइज और ताकत के मामले में ओमोस के सामने कही नहीं टिक पाते हैं। यही कारण है कि फैंस को ओमोस द्वारा अभी तक लड़े गए अधिकतर मैच कुछ खास पसंद नहीं आए हैं। View this post on Instagram Instagram Postअगर WrestleMania में ओमोस का एक बार फिर अपने से कम साइज के सुपरस्टार के खिलाफ मैच कराया जाता है तो यह साधारण मैच साबित हो सकता है। यही कारण है कि WrestleMania 38 में ओमोस का मैच कमांडर अजीज के खिलाफ होना चाहिए। देखा जाए तो कमांडर अजीज भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए अगर ओमोस vs कमांडर अजीज का मैच बुक किया जाता है तो फैंस को इन दो ताकतवर सुपरस्टार्स की टक्कर होते हुए देखना काफी पसंद आ सकता है।