WWE: WWE कुछ ही दिनों में एक नए साल में प्रवेश करने वाला है, जहां चीज़ों को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश की जाएगी और रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बिल्ड-अप को अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाएगी। मगर अगले साल को शानदार बनाने की नींव 2022 में रखी गई थी, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक कई धमाकेदार चीज़ें होती देखी गईं।
इस साल कई दिग्गजों की वापसी हुई, कई टाइटल चेंज हुए और किसी ने अपने डॉमिनेंस को जारी रखने में सफलता पाई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में, जिनसे WWE का 2022 सीजन फैंस के लिए बहुत बढ़िया साबित हुआ।
#)WWE का क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आना
WWE में SummerSlam 2022 का शानदार बिल्ड-अप चल रहा था, लेकिन उससे कुछ दिन पहले फैंस को एक बड़ा झटका लगा। उस इवेंट से करीब एक हफ्ते पहले विंस मैकमैहन ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। उनकी जगह अब स्टैफनी मैकमैहन को चेयरवुमन बनाने के अलावा कंपनी की सह-अध्यक्ष भी बनाया गया और ये जिम्मेदारी उनके साथ निक खान भी संभाल रहे हैं।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि पिछले कुछ सालों से फैंस, विंस मैकमैहन की बुकिंग के तरीके से काफी निराश थे। इसलिए जब क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आया तो फैंस खुशी से झूम उठे क्योंकि वो ट्रिपल एच ही थे जिन्होंने टैलेंटेड सुपरस्टार्स को इकट्ठा कर NXT को एक बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित किया था। खास बात ये है कि फैंस उनके द्वारा रची गई स्टोरीलाइंस से बहुत खुश नज़र आए हैं।
#)डॉमिनिक मिस्टीरियो को द जजमेंट डे में शामिल करना
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE मेन रोस्टर सफर की शुरुआत अपने पिता, रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर की थी। आगे चलकर उनकी ये जोड़ी Raw टैग टीम चैंपियन भी बनी, लेकिन बेबीफेस के तौर पर डॉमिनिक को कुछ खास सफलता नहीं मिल पा रही थी। समय-समय पर ऐसी खबरें सामने आती रहीं कि डॉमिनिक अपने पिता को धोखा दे सकते हैं।
आखिरकार ये धोखा Clash at the Castle 2022 में आया, जहां डॉमिनिक ने पहले ऐज और उसके बाद अपने पिता पर भी अटैक कर दिया। 25 वर्षीय युवा सुपरस्टार ने अभी भी रे मिस्टीरियो के लिए मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं और फैंस इस बाप-बेटे की लड़ाई के एंगल को काफी पसंद कर रहे हैं और खासतौर पर डॉमिनिक का हील किरदार 2022 में बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा।
#)कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी से रोस्टर में कम्पटीशन लेवल बढ़ा है
साल 2020 में COVID-19 महामारी चरम पर थी, जिसके कारण WWE ने अपने बजट में कटौती करते हुए काफी संख्या में रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ कर दिया था। 2022 की शुरुआत तक कंपनी का रोस्टर काफी छोटा पड़ चुका था, इसलिए स्टोरीलाइंस को दोहराने के अलावा क्रिएटिव टीम के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
मगर क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में आने के बाद ट्रिपल एच कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं। ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डकोटा काई, डेक्स्टर लूमिस और कैरियन क्रॉस के आने से ऐसा लगता है जैसे WWE रोस्टर एक बार फिर जगमगाने लगा है और निरंतर नई स्टोरीलाइंस पर काम करने की कोशिश की जा रही है।
#)सैमी ज़ेन का द ब्लडलाइन में आना
WrestleMania 38 के बाद सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन में आने के प्रयास करने शुरू किए थे। वो ब्लडलाइन ग्रुप की टी-शर्ट पहन कर आते और मैचों में इसी टीम के प्रतिनिधि होने का दावा करते। आखिरकार आगे चलकर उन्हें टीम का Honorary मेंबर बनाया गया, लेकिन जे उसो को उनपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था।
जे उसो और ज़ेन के सैगमेंट्स हफ्ते दर हफ्ते फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे थे। उनके संबंधों में खटास तब खत्म हुई जब Survivor Series WarGames मैच में ज़ेन ने अपने रियल लाइफ फ्रेंड केविन ओवेंस को धोखा देकर द ब्लडलाइन का साथ दिया। वहीं अब इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि ज़ेन को ब्लडलाइन से अलग करने के एंगल को बिल्ड किया जा रहा है। इसलिए अभी अगले कई हफ्तों तक ये स्टोरीलाइन फैंस का खूब मनोरंजन करती रहेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।