Austin Theory: मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही WWE फैंस की निगाह ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पर टिकी हुई हैं। WWE उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है। इसके अलावा उन्होंने बेहद कम समय में ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और Money in the Bank ब्रीफकेस जीत लिया है।उनके Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने के बाद से ही फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि WWE उन्हें जल्द से जल्द मेन इवेंट स्पॉट में जगह दे सकता है। हालांकि, विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद से ही उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आइए जानते हैं 4 कारणों के बारे में जिनसे पता चलता है कि आखिर क्यों ऑस्टिन थ्योरी को WWE लगातार हारने के लिए बुक कर रहा है।4- ऑस्टिन थ्योरी को WWE ने बहुत जल्दी पुश दे दिया👻 JonnyLeTran5 🎃@JonnyLeTran5Not my Shield #WWERaw #SmackDown #Shield #SethRollins #TheMiz #AustinTheory146Not my Shield #WWERaw #SmackDown #Shield #SethRollins #TheMiz #AustinTheory https://t.co/NWPN1q3yDZमेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद ऑस्टिन थ्योरी को WWE लगातार पुश दे रहा था। उन्हें WWE ने विंस मैकमैहन के साथ लाइव टीवी पर दिखाया था। इसके अलावा वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं। वहीं, बाद में उन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस भी जीत लिया था। इस ब्रीफकेस को जीतने के बाद यह तय हो गया है कि वो कभी भी वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।WWE ने उनके और जॉन सीना के बीच स्टोरीलाइन को लेकर भी हिंट दिए थे। जॉन सीना के खिलाफ स्टोरीलाइन में बुक किए जाने के बाद फैंस ने उनके पुश पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। कुछ फैंस का मानना है कि WWE उन्हें पुश देकर सही कर रहा है, तो कुछ फैंस का मानना है कि WWE ने उन्हें जल्दी पुश करने की कोशिश की है। इस वजह से भी अब WWE शायद उन्हें एक प्रोसेस से आगे लाना चाहता है, ताकि फैंस उन्हें पसंद कर सके।3- ट्रिपल एच बदला लेने की कोशिश कर रहे हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You cannot do that, you kill the magic."@THEVinceRusso on a recent episode of The Wrestling Outlaws spoke about Finn Balor and Austin Theory breaking character on social media. Full Episode: youtu.be/8mH_mEhPnWk#WWE #AustinTheory #FinnBalor53"You cannot do that, you kill the magic."@THEVinceRusso on a recent episode of The Wrestling Outlaws spoke about Finn Balor and Austin Theory breaking character on social media. Full Episode: youtu.be/8mH_mEhPnWk#WWE #AustinTheory #FinnBalor https://t.co/J8mvT1ppMDविंस मैकमैहन के समय में NXT स्टार्स को मेन रोस्टर में कुछ खास पुश नहीं मिल सका था। बेहद कम स्टार्स ही NXT के साथ-साथ मेन रोस्टर में भी अपनी जगह बना पाए हैं। ऐसे में कई बार फैंस ने इसे लेकर अपना गुस्सा भी दिखाया था। इस वजह से अब ट्रिपल एच भी इसी का बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं।विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच अब क्रिएटिव हेड हैं। इस वजह से वो विंस मैकमैहन के पसंदीदा स्टार्स को पनिश करने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण से भी ऑस्टिन थ्योरी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें कमजोर दिखाया जा रहा है। 2- WWE अब उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में नहीं देख रहा हैOnlyLuKaWrestlingFans@onlylukaWfans#AustinTheory con #OTIS y #CHADGABLE atacan a #JohnnyGargano pero #BRAUNSTROWMAN aparece para ahcer el salve #wwe #raw1#AustinTheory con #OTIS y #CHADGABLE atacan a #JohnnyGargano pero #BRAUNSTROWMAN aparece para ahcer el salve #wwe #raw https://t.co/QJCoBa3jS6प्रो-रेसलिंग में हमेशा ही बदलाव होते रहते हैं, जिस वजह से स्टार्स की बुकिंग पर भी इसका असर पड़ता है। कुछ ऐसा ही ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ है। विंस मैकमैहन जहां उन्हें फ्यूचर के स्टार के रूप में देख रहे थे, जबकि ट्रिपल एच शायद उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में नहीं देख रहे हैं।इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रिपल एच ने उन्हें साइन किया था और उनके अंडर ही वो NXT में लगातार अच्छा कर रहे थे लेकिन मेन रोस्टर में ट्रिपल एच के पास उन्हें लेकर कुछ और आईडिया हो सकते हैं। वो शायद उन्हें टॉप स्टार नहीं बनाना चाहते हैं, इसी कारण उनकी हार हो रही है। 1- ऑस्टिन थ्योरी के कैरेक्टर में बदलाव करने के लिएN.s Tale@Nelsonsibiya9#AustinTheory #SSWWE Monday night raw1#AustinTheory #SSWWE Monday night raw https://t.co/jIPWLl6lIEऑस्टिन थ्योरी के टैलेंट को लेकर किसी को भी शक नहीं है। जॉन सीना और कई अन्य दिग्गज भी उनकी लगातार तारीफ कर रहे हैं। वो अपने प्रोमो और कैरेक्टर को लगातार अच्छा कर रहे हैं। हालांकि, ट्रिपल एच अब उनके कैरेक्टर में बदलाव करने की भी सोच सकते हैं, जिस वजह से उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।रेसलिंग की दुनिया में हमेशा से ही किसी भी स्टार के कैरेक्टर में बदलाव करने से पहले उसके पुराने कैरेक्टर को पूरी तरह से खत्म किया जाता है। WWE भी ऑस्टिन थ्योरी के साथ कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा है। लगातार मिल रही हार की वजह से वो अब वो अपने पुराने कैरेक्टर को छोड़कर नए कैरेक्टर में आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।