WWE को पिछले काफी समय से AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) से कड़ी प्रतिद्वंदिता झेलनी पड़ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन ने पिछले कुछ महीनों में कई बड़े फैसले लिए हैं। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में बिग ई (Big ) का नया WWE चैंपियन बनना भी उन्हीं फैसलों में से एक रहा।इससे पहले आपको याद दिला दें कि 2019 में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) द न्यू डे के ऐसे पहले मेंबर बने थे, जिन्होंने WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। हालांकि बिग ई अब इस ग्रुप से अलग हो चुके हैं, लेकिन द न्यू डे में उनके द्वारा प्राप्त की गई सफलता के कारण उन्हें हमेशा इस आइकॉनिक ग्रुप से जोड़ा जाएगा।कोफी का चैंपियनशिप सफर रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 में डेनियल ब्रायन पर जीत के साथ शुरू हुआ था। वहीं बिग ई Money in the Bank ब्रीफ़केस को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर कैशइन कर नए चैंपियन बने हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में, जो बताते हैं कि बिग ई अपने पूर्व पार्टनर से बेहतर WWE चैंपियन साबित होंगे।बिग ई किसी की मदद के बिना WWE चैंपियन बनेYou've never seen Kofi Kingston's #WrestleMania 35 victory like 𝒕𝒉𝒊𝒔.Happy birthday, @TrueKofi! ❤️ 🏆 pic.twitter.com/om2A0lV8l4— BIG E IS WWE CHAMPION (@WWE) August 14, 2020आपको याद दिला दें कि जब कोफी किंग्सटन को पुश मिलना शुरू हुआ था, तब द न्यू डे के मेंबर्स अलग नहीं हुए थे। यहां तक कि कोफी को WrestleMania 35 के WWE चैंपियनशिप मैच में भी जगह बिग ई और ज़ेवियर वुड्स की टैग टीम गौंटलेट मैच में जीत के कारण मिली थी।BIG E IS CASHING IN HIS MONEY IN THE BANK CONTRACT RIGHT NOW ON #WWERAW!!!!!!!!!!!@WWEBigE pic.twitter.com/4rrVM4QuN4— BIG E IS WWE CHAMPION (@WWE) September 14, 2021उस समय कोफी को बिग ई और वुड्स से काफी सपोर्ट मिल रहा था। लेकिन साल 2020 में बिग ई को द न्यू डे से इसलिए अलग कर दिया क्योंकि WWE उन्हें सिंगल्स पुश देना चाहती थी। कोफी से उलट बिग ई के पास मदद के लिए कोई टीम मेंबर्स मौजूद नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने पहले WWE आईसी टाइटल और अब वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अकेले दम पर इतना सबकुछ हासिल किया है, इसलिए उनके कोफी से बेहतर चैंपियन बनने की संभावनाएं हैं।