WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो की शुरूआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने की और उनके मैनेजर MVP ने कहा कि लैश्ले को Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाना चाहिए। जल्द ही, एडम पीयर्स (Adam Pearce) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने ऐलान किया कि लैश्ले को WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए शो के दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बिग ई (Big E) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हराना होगा। View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले के लिए Raw में अलग-अलग मैचों में इन तीनों सुपरस्टार्स को हराना मुश्किल काम जरूर था लेकिन लैश्ले इन तीनों सुपरस्टार्स को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, बिग ई को हराने में MVP ने लैश्ले की मदद की थी और इन तीनों सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत के जरिए लैश्ले Day 1 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप में जगह बना चुके हैं। बॉबी लैश्ले के शामिल होने से यह मैच फेटल 4वे बन चुका है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बॉबी लैश्ले को Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया।4- WWE चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले के शामिल होने से मैच के नतीजे का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होगा View this post on Instagram Instagram Postअगर Day 1 में WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलता तो फैंस के लिए अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं होता कि इस मैच में बिग ई की जीत होने वाली है। हालांकि, मैच में बॉबी लैश्ले को शामिल करके फेटल 4वे मैच बना देने की वजह से अब मैच के नतीजे का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होगा।अभी भी, मैच में बिग ई के जीत की संभावना है लेकिन लैश्ले के मैच में शामिल होने की वजह से उनके जीत की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। शायद यही कारण है कि मैच में बॉबी लैश्ले को शामिल किया गया है ताकि फैंस मैच के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगा नहीं पाए और अंत तक मैच में उनकी रूचि बनी रहे।