4 कारण क्यों Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले को शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बना देना चाहिए 

बॉबी लैश्ले को Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाना शानदार साबित हो सकता है
बॉबी लैश्ले को Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाना शानदार साबित हो सकता है

WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) है और इस पीपीवी के आयोजन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं। बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है। वर्तमान समय में इस पीपीवी का बिल्ड-अप जारी है और कई मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है। Day 1 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

वहीं, पीपीवी में ऐज vs द मिज का मैच भी होने जा रहा है। इसके अलावा WWE चैंपियन बिग ई, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले ने बिग ई, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले को शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बना देना चाहिए।

4- Day 1 में बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने से इस मैच का रोमांच बढ़ेगा

बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और अगर उन्हें Day 1 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बनाया जाता है तो इससे इस मैच का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि लैश्ले पूर्व WWE चैंपियन रह चुके हैं और उनके मैच में शामिल होने से मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

देखा जाए तो इस मैच में शामिल सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि लैश्ले को मैच में जगह मिले। हालांकि, लैश्ले पहले ही मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि उन्हें इस मैच में मौका दिया जाता है या नहीं।

3- WWE चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच लंबे समय से देखने को नहीं मिला है

इतिहास में WWE चैंपियनशिप फेटल 4वे मैच में ज्यादा बार डिफेंड नहीं की गई है और इस तरह के मैच में वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किये हुए भी काफी वक्त बीत चुका है। यही कारण है कि Day 1 में होने जा रहे चैंपियनशिप मैच में लैश्ले को शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बना देना चाहिए।

वैसे भी, फेटल 4वे मैच काफी खास होते हैं और Day 1 पीपीवी को हिट बनाने के लिए इस तरह के मैचों की जरूरत है। अगर लैश्ले को मैच में शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बनाया जाता है तो यह बात तो पक्की है कि यह मैच पीपीवी में होने जा रहे सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता है।

2- WWE Day 1 पीपीवी से बॉबी लैश्ले जैसे बड़े स्टार को दूर रखना सही नहीं होगा

बॉबी लैश्ले को अगर Day 1 पीपीवी में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल नहीं किया जाता है तो वो इस पीपीवी को मिस कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो इस वक्त किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं हैं। देखा जाए तो लैश्ले जैसे बड़े स्टार को Day 1 पीपीवी से दूर रखना सही नहीं होगा।

लैश्ले के Day 1 पीपीवी का हिस्सा नहीं होने से ना केवल इस पीपीवी में उनकी कमी खल सकती है बल्कि लैश्ले को भी इस पीपीवी से दूर रखना उनके लिए सही नहीं होगा। यही कारण है कि लैश्ले को Day 1 में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बना देना चाहिए।

1- WWE Day 1 में फेटल 4वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने से बिग ई को काफी फायदा होगा

बिग ई को WWE चैंपियन बने हुए काफी वक्त बीत चुका है और अब तक उन्होंने चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया है। हालांकि, अभी भी बिग ई को चैंपियन के रूप में काफी कुछ साबित करना बाकी है। अगर बॉबी लैश्ले को Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाता है तो इससे बिग ई के लिए चुनौतियां काफी बढ़ जाएगी।

इस वजह से मैच में बिग ई के लिए अपना टाइटल रिटेन करना काफी मुश्किल जरूर हो जाएगा। हालांकि, अगर बिग ई किसी तरह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो इससे उन्हें चैंपियन के रूप में काफी ज्यादा फायदा होगा। आने वाले हफ्तों में यह बात पूरी तरह साफ हो जाएगी कि लैश्ले को Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाएगा या नहीं।

Quick Links