WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) है और इस पीपीवी के आयोजन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं। बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है। वर्तमान समय में इस पीपीवी का बिल्ड-अप जारी है और कई मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है। Day 1 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, पीपीवी में ऐज vs द मिज का मैच भी होने जा रहा है। इसके अलावा WWE चैंपियन बिग ई, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले ने बिग ई, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले को शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बना देना चाहिए।4- Day 1 में बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने से इस मैच का रोमांच बढ़ेगा View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले वर्तमान समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और अगर उन्हें Day 1 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे फेटल 4वे मैच बनाया जाता है तो इससे इस मैच का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि लैश्ले पूर्व WWE चैंपियन रह चुके हैं और उनके मैच में शामिल होने से मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।देखा जाए तो इस मैच में शामिल सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि लैश्ले को मैच में जगह मिले। हालांकि, लैश्ले पहले ही मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि उन्हें इस मैच में मौका दिया जाता है या नहीं।