Raw: WWE Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान एडम पीयर्स (Adam Pearce) द्वारा बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को फायर कर दिया गया था। यह काफी हैरान कर देने वाला फैसला था। यह कहना गलत नहीं होगा कि मौजूदा समय में बॉबी लैश्ले को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। सभी यह जानना चाहते हैं कि बॉबी लैश्ले को क्यों फायर किया गया और वो कब तक टेलीविजन से दूर रहने वाले हैं।बॉबी लैश्ले WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए उनकी जल्द ही टेलीविजन पर वापसी हो सकती है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले की Raw के बजाए SmackDown के जरिए वापसी कराना ज्यादा सही रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को वापसी के बाद SmackDown में भेज देना चाहिए।1- अथॉरिटी के फैसले का सम्मान करने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने काफी सोच-समझकर बॉबी लैश्ले को फायर किया था। बता दें, एडम पीयर्स ने बॉबी लैश्ले को फायर करने से एक हफ्ते पहले Raw में उन्हें वार्निंग दे दी थी। हालांकि, लैश्ले ने एक बार फिर ऑफिशियल पर हाथ उठाने की गलती की थी।यही कारण है कि एडम पीयर्स अपनी जगह बिल्कुल सही हैं और उनके फैसले का सम्मान करते हुए बॉबी लैश्ले की Raw के जरिए वापसी नहीं करानी चाहिए। WWE के लिए बॉबी लैश्ले की SmackDown के जरिए वापसी कराना बेहतर ऑप्शन रहेगा और अधिकतर फैंस को भी लैश्ले का ब्रांड बदलना पसंद आएगा।3- बॉबी लैश्ले पिछले कई सालों से Raw का हिस्सा बने हुए हैं View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले की साल 2018 में Raw के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद से ही लैश्ले रेड ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं और उन्हें इस ब्रांड में परफॉर्म करते हुए 4 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। देखा जाए तो काफी कम सुपरस्टार्स इतने लंबे समय तक एक ही ब्रांड का हिस्सा बने रहते हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉबी लैश्ले के ब्रांड बदलने का यह बिल्कुल सही समय है और कंपनी को ड्राफ्ट से पहले ऐसा दूसरा मौका नहीं मिलेगा। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को वापसी के बाद SmackDown का हिस्सा बना देना चाहिए और लैश्ले के आने से ब्लू ब्रांड का स्टार पावर काफी बढ़ जाएगा।2- WWE SmackDown में मौजूद कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ बॉबी लैश्ले का मैच होना अभी बाकी है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि बॉबी लैश्ले कई सालों से Raw का हिस्सा बने हुए हैं और इस वजह से लैश्ले इस ब्रांड में मौजूद अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। इसके ठीक विपरीत SmackDown में कई सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ बॉबी लैश्ले का अभी तक मैच देखने को नहीं मिल पाया है और कंपनी को लैश्ले के इन सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच कराने में देरी नहीं करनी चाहिए।बता दें, बॉबी लैश्ले को अभी तक SmackDown में मौजूद कैरियन क्रॉस, ब्रे वायट, गुंथर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। अगर बॉबी लैश्ले की ब्लू ब्रांड में वापसी कराई जाती है तो इन सुपरस्टार्स के खिलाफ उनके आखिरकार मैच देखने को मिल पाएंगे। यही नहीं, बॉबी लैश्ले को अपने कुछ पुराने दुश्मनों का भी सामना करने का मौका मिल सकता है।1- रोमन रेंस के खिलाफ उनका बड़ा मैच कराने के लिएSW@SliceWrestlingReport: Roman Reigns vs Bobby Lashley Is Expected To Take Place At #ExtremeRules13138Report: Roman Reigns vs Bobby Lashley Is Expected To Take Place At #ExtremeRules https://t.co/bw0LUGFbTSबॉबी लैश्ले अतीत में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मैच है और इस मैच के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।अधिकतर फैंस भी यह बड़ा मैच होते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को WWE में वापसी के बाद SmackDown का हिस्सा बना देना चाहिए। बॉबी लैश्ले उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो कि रोमन रेंस को हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की क्षमता रखते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।