#)बहुत जल्दी टाइटल चेंज होने से WWE चैंपियनशिप की वैल्यू कम हो जाएगी
WWE ने इस साल जनवरी के महीने में 2 प्रीमियम लाइव इवेंट्स को होस्ट किया, जिनकी सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि उन दोनों में कंपनी को नया चैंपियन मिला। पहले Day1 में ब्रॉक लैसनर ने टाइटल जीता और उसके बाद Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले नए चैंपियन बने। अब साल के तीसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में भी ये चैंपियनशिप बेल्ट पर लगी होगी और वहां भी कोई नया चैंपियन देखने को मिला, तो कंपनी को केवल 2 महीने के अंदर 3 नए चैंपियंस मिल चुके होंगे।
इतनी जल्दी टाइटल चेंज तब किए जाते हैं जब कोई प्लान काम नहीं कर रहा हो, मगर लैश्ले को तो इतना जबरदस्त मोमेंटम हासिल है कि इस बार उनका चैंपियनशिप सफर पहले से भी अधिक यादगार बनना चाहिए। इसलिए फिलहाल यही बेहतर होगा कि कोई नया प्रयोग किए बिना WWE, लैश्ले को कम से कम WrestleMania 38 तक चैंपियन बनाए रखे, जिससे चैंपियनशिप बेल्ट की गरिमा यूं ही बनी रहे।