इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड की शुरूआत जॉन सीना (John Cena) ने की और जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सीना के सैगमेंट में दखल दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त प्रोमो वॉर देखने को मिला। आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच साल 2017 में भी प्रोमो वॉर देखने को मिल चुका है और उस समय सीना ने रोमन की काफी बेइज्जती की थी।हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के शो में हुए प्रोमो वॉर के दौरान रोमन रेंस ने जॉन सीना को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन सीना एक बार फिर रोमन पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो सीना को WWE में वापसी किये हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके और रोमन रेंस के बीच अभी तक ब्रॉल देखने को नहीं मिला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ऐसा लग रहा है कि WWE ने किसी खास कारण की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अभी तक ब्रॉल ना कराने का फैसला किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में अभी तक रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिला है।4- WWE SummerSlam में होने जा रहे बड़े मैच से पहले जॉन सीना के चोटिल होने का खतरा View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)देखा जाए तो रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच SummerSlam में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है। हालांकि, सीना WWE के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले सीना और रोमन के बीच ब्रॉल कराने का रिस्क नहीं लेना चाहती है।ऐसा इसलिए है कि क्योंकि इस ब्रॉल के दौरान सीना के चोटिल होने का खतरा होगा और कोई भी नहीं चाहेगा कि SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले सीना चोटिल हो जाए। शायद यही कारण है कि WWE सीना और रोमन रेंस के बीच ब्रॉल कराने से बच रही है।