4 कारण क्यों Bray Wyatt ने WWE में वापसी के बाद अभी तक किसी Superstar पर हमला नहीं किया है 

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट

Bray Wyatt: ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी की थी। देखा जाए तो ब्रे वायट को वापसी किए हुए काफी समय हो चुका है। उम्मीद थी कि ब्रे वायट वापसी के बाद जल्द ही किसी सुपरस्टार को अपना शिकार बना सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है।

सभी इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं और इस चीज़ के कई कारण हो सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट कब और किस सुपरस्टार को अपना पहला शिकार बनाने का फैसला करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रे वायट ने WWE में वापसी के बाद अभी तक किसी सुपरस्टार पर हमला नहीं किया है।

4- WWE शायद अभी उनके कैरेक्टर को बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहती है

A truly emotional week for Bray Wyatt and the @WWEUniverse is touched. ❤️#WWERaw https://t.co/i36ghU40HP

ब्रे वायट ने अनोखे कैरेक्टर में WWE में वापसी की है और उनके इस कैरेक्टर को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पिछले कुछ हफ्तों से SmackDown में ब्रे वायट के इस नए कैरेक्टर को बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है और ऐसा लग रहा है कि WWE शायद ब्रे वायट को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

शायद यही कारण है कि अभी उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स से दूर रखा गया है और वो अभी तक किसी सुपरस्टार पर हमला करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं। यह चीज़ भी संभव है कि WWE अभी ब्रे वायट का प्रतिद्वंदी फाइनल नहीं कर पाई है और शायद इस वजह से भी अभी तक ब्रे वायट द्वारा किसी सुपरस्टार पर हमला नहीं कराया गया है।

3- SmackDown में मौजूद अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स किसी-न-किसी फिउड में व्यस्त हैं

Karrion Kross can’t wait to work with Bray Wyatt ⌛ https://t.co/jvA7qQG8yp

ब्रे वायट को WWE में वापसी के बाद SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है। इस ब्रांड में मौजूदा समय में रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, कैरियन क्रॉस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। हालांकि, ये सभी सुपरस्टार्स इस वक्त किसी-न-किसी फिउड में व्यस्त हैं।

ऐसा लग रहा है कि WWE का ब्लू ब्रांड में मौजूद मिड कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ ब्रे वायट का फिउड कराने का कोई प्लान नहीं है। शायद यही कारण है कि ब्रे वायट WWE में वापसी के बाद अभी तक किसी सुपरस्टार पर हमला करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE ब्रे वायट का पहला फिउड शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है।

2- ब्रे वायट शायद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली बार एक्शन में दिखाई दे सकते हैं

What was Bray Wyatt referring to?#WWE #SmackDown https://t.co/ZWs14yELi9

WWE ने एक प्रीमियम लाइव इवेंट (Extreme Rules) के जरिए ब्रे वायट की कंपनी में धमाकेदार तरीके से वापसी कराई थी। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी के पास ब्रे को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं। ऐसा लग रहा है WWE ब्रे वायट की इन-रिंग एक्शन में भी शानदार तरीके से वापसी कराना चाहती है।

यही कारण है कि संभव है कि WWE ब्रे वायट को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली बार एक्शन में बुक कर सकती है। चूंकि, अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel 2022 है, यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट इस इवेंट में किसी सुपरस्टार पर हमला करते हुए दिखाई देते हैं या नहीं।

1- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट फिलहाल खुद से लड़ रहे हैं

Bray Wyatt sends a message ⭕ https://t.co/BwAeKoNRyB

ब्रे वायट ने WWE में वापसी के बाद SmackDown में पहली बार प्रोमो दिया था तो अचानक उनके ही अल्टर इगो के स्क्रीन पर नज़र आने की वजह से उनका प्रोमो बीच में ही समाप्त हो गया था। ब्रे वायट खुद यह स्वीकार कर चुके हैं कि वो केवल एक नौकर हैं और उन्हें दिए हुए ऑर्डर का प्लान कर रहे हैं।

यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रे वायट खुद के ही अल्टर इगो से लड़ रहे हैं। यही कारण है कि ब्रे वायट का इस वक्त दूसरे सुपरस्टार पर ध्यान नहीं है और शायद इस वजह से भी वो अभी तक किसी सुपरस्टार पर हमला नहीं कर पाए हैं। यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट आने वाले समय में अपने अल्टर इगो पर कंट्रोल हासिल कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment