Bray Wyatt: WWE Extreme Rules में फैंस का इंतजार खत्म हुआ और इस इवेंट में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की आखिरकार वापसी देखने को मिली। इस बड़ी वापसी के साथ ही यह भी खुलासा हो चुका है कि WWE में White Rabbit स्टोरीलाइन के पीछे ब्रे वायट ही थे। बता दें, ब्रे वायट की एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में अनोखे तरीके से वापसी कराई गई थी।देखा जाए तो इससे बेहतर तरीके से ब्रे वायट की वापसी नहीं कराई जा सकती थी। हालांकि, ब्रे वायट की वापसी हो चुकी है लेकिन उन्होंने वापसी के बाद किसी सुपरस्टार पर हमला नहीं किया। यही कारण है कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वो किस सुपरस्टार के साथ फिउड शुरू करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट की धमाकेदार वापसी हुई।4- WWE एकमात्र ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां ब्रे वायट के टैलेंट का सही इस्तेमाल हो सकता हैWWE on BT Sport@btsportwweLET THE GAMES BEGIN!!!!!! #ExtremeRules74061600LET THE GAMES BEGIN!!!!!! #ExtremeRules https://t.co/Nmvs4bkQjzब्रे वायट रेसलिंग बिजनेस में सबसे बेहतरीन क्रिएटिव माइंड्स में से एक हैं और उन्होंने इस चीज़ का सबूत Extreme Rules में वापसी के वक्त दिया। इस इवेंट में ब्रे वायट को जिस तरह वापसी के लिए बुक किया गया, वो चीज़ तारीफ के योग्य है। बता दें, ब्रे वायट के पिछले साल WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद AEW में जाने की अफवाह सामने आने लगी थी।हालांकि, WWE एकमात्र ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां ब्रे वायट के टैलेंट का सही तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रे वायट यह बात बखूबी समझते हैं और यही कारण है कि उन्होंने AEW में डेब्यू करने के बजाए WWE में वापसी करने का फैसला किया। चूंकि, ब्रे वायट की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि वो किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना पहला फिउड शुरू करने वाले हैं।3- फैंस WWE में ब्रे वायट की वापसी चाहते थे View this post on Instagram Instagram Postपिछले साल WWE द्वारा ब्रे वायट की रिलीज से फैंस खुश नहीं थे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कंपनी की जमकर आलोचना की थी। देखा जाए तो फैंस काफी लंबे समय से ब्रे वायट की WWE में वापसी होते हुए देखना चाहते थे। ट्रिपल एच के कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के बाद ब्रे वायट की WWE में वापसी की संभावना काफी बढ़ गई थी।यही कारण है कि ब्रे वायट की Extreme Rules के जरिए कंपनी में वापसी कराई गई। शायद ब्रे वायट ने भी फैंस की मांग मानते हुए ही WWE में वापसी करने का फैसला किया है। ब्रे वायट की फैंस के बीच लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब ब्रे वायट ने Extreme Rules में वापसी की थी तो उन्हें फैंस द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया गया था।2- WWE को सुपरनैचुरल कैरेक्टर की सख्त जरूरत थीWrestle Features@WrestleFeaturesWWE’s video of Bray Wyatt’s return has 200,000 views in 8 minutes. #ExtremeRules5286535WWE’s video of Bray Wyatt’s return has 200,000 views in 8 minutes. #ExtremeRules https://t.co/AH7Y1fGkmeट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही शोज को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया था। हालांकि, मौजूदा समय में WWE के शोज बेहतर हो चुके हैं लेकिन शोज के दौरान सुपरनैचुरल कैरेक्टर की कमी खल रही थी। फिन बैलर के पास डीमन नाम का सुपरनैचुरल कैरेक्टर मौजूद है लेकिन उन्होंने एक साल से इस कैरेक्टर का इस्तेमाल नहीं किया है।शायद यही कारण है कि ब्रे वायट की Extreme Rules के जरिए कंपनी में वापसी कराई गई है। ब्रे वायट के पास द फीन्ड नाम का सुपरनैचुरल कैरेक्टर मौजूद है। हालांकि, ब्रे वायट ने Extreme Rules में द फीन्ड के रूप में वापसी नहीं की लेकिन संभव है कि वो आने वाले समय में एक बार फिर द फीन्ड के रूप में दिखाई दे सकते हैं।1- ब्रे वायट को WWE में कई सुपरस्टार्स से बदला लेना अभी बाकी हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt posted Samson and Delilah after Alexa Bliss betrayed him at Wrestlemania 37 3443366Bray Wyatt posted Samson and Delilah after Alexa Bliss betrayed him at Wrestlemania 37 👀 https://t.co/LZf94ImRFjकई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनसे ब्रे वायट WWE में अपने पिछले रन के दौरान बदला नहीं ले पाए थे। बता दें, ब्रे वायट को रैंडी ऑर्टन से अपनी हार और एलेक्सा ब्लिस से उन्हें धोखा देने का बदला लेना अभी बाकी है। इसके अलावा रोमन रेंस ने Payback 2020 में द फीन्ड से यूनिवर्सल टाइटल जीता था और इस चीज़ का भी ब्रे वायट को बदला लेना है।अगर ब्रे वायट WWE में वापसी नहीं करते तो ये सारी स्टोरीलाइंस अधूरी रह जाती और शायद यही कारण है कि ब्रे वायट की WWE में वापसी कराई गई है। यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट को इन सुपरस्टार्स से जल्द ही बदला लेने का मौका मिलेगा या फिर ब्रे को अभी इंतजार करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।