Bray Wyatt: ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) इवेंट में वापसी की थी। रिटर्न के बाद से फैंस उनकी स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक नज़र आ रहे हैं। इस बीच स्मैकडाउन (SmackDown) में उनके और एलए नाइट (LA Knight) के बीच सैगमेंट देखने को मिला है।
SmackDown में एलए नाइट बैकस्टेज प्रोमो कट कर रहे थे। इसी दौरान ब्रे वायट भी आ गए थे। उनके आने से एलए नाइट गुस्सा हो गए थे और उन्होंने ब्रे वायट को दूर रहने के लिए कहा था, जिस पर ब्रे वायट उन्हें हेडबट मारा और फिर वहां से गायब हो गए थे। इस सैगमेंट के बाद फैंस हैरान हैं कि क्यों ब्रे ने ऐसा किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे 4 कारणों के बारे में क्यों ब्रे वायट ने एलए नाइट को निशाना बनाया।
4- दोनों ही WWE सुपरस्टार्स के बीच सिर्फ एक सैगमेंट हो सकता है
एलए नाइट और ब्रे वायट दोनों ही अलग तरह के सुपरस्टार्स हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि ये दोनों ही स्टार्स प्रोमो कट करने में माहिर है लेकिन इसके बाद भी दोनों ही स्टार्स बैकस्टेज दमदार प्रोमो कट नहीं कर पाए हैं। इस सैगमेंट के बाद यह साफ नहीं है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नज़र आ सकते हैं या नहीं।
इस सैगमेंट को देखने के बाद लग रहा है कि WWE इसे यही छोड़ देगा। ट्रिपल एच के आने के बाद से ही WWE इस तरह के सैगमेंट्स को स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बना रहा है। ऐसे में हो सकता है कि ये दोनों स्टार्स शायद इसके बाद एक-दूसरे के खिलाफ नज़र नहीं आएं।
3- एलए नाइट के कैरेक्टर में बदलाव हो सकता है
ब्रे वायट के रिटर्न के बाद एलए नाइट पहले स्टार हैं, जो उनके साथ दुश्मनी में आए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में उनके कैरेक्टर में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। हेडबट मारने के बाद ब्रे वहां से गायब हो गए थे, ये ऐसा कुछ था जो एलए नाइट ने पहले महसूस नहीं किया है।
ऐसे में अब उनके कैरेक्टर में भी बदलाव हो सकता है। WWE ने ऐसा ही कुछ बदलाव ब्रे वायट के कैरेक्टर में भी किया था। इसके अलावा वो अब वायट 6 के मेंबर भी बन सकते हैं, जिसके बाद उनका कैरेक्टर पूरी तरह से बदल सकता है और वो नई स्टोरीलाइन का भी हिस्सा बन सकते हैं।
2- ब्रे वायट कोई मैसेज भेजना चाहते हैं
WWE में वापस आने के बाद से ही ब्रे वायट किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। उन्होंने कुछ प्रोमो कट किए हैं। उनके नए कैरेक्टर को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित भी नज़र आ रहे हैं, लेकिन अभी तक वो किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हुए हैं।
ऐसे में ब्रे वायट शायद मैसेज भेजने के लिए भी एलए नाइट का यूज करना चाहते होंगे। इस स्टोरीलाइन में वो एलए नाइट के खिलाफ रिंग में नज़र आ सकते हैं और उन्हें हराकर अपने फ्यूचर को लेकर प्रोमो कट कर सकते हैं। इसके अलावा वो रोमन रेंस को भी टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
1- ब्रे वायट उन्हें वायट 6 ग्रुप का मेंबर बनाना चाहते हों
ब्रे वायट WWE में अपनी एक आर्मी के साथ वापस आए थे। हालांकि, उनके ग्रुप के मेंबर्स ने अभी तक अपनी पहचान को नहीं बताया है। ऐसे में ब्रे वायट अन्य स्टार्स को अपने ग्रुप में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जिस वजह से वो एलए नाइट को निशाना बना रहे हैं।
SmackDown के दौरान एलए नाइट ने ब्रे वायट की इंसल्ट की थी। हालांकि, अगर इन दोनों ही स्टार्स का सामना रिंग में होता है, तो वायट उन्हें हराकर अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं। ब्रे के साथ जुड़ने के बाद एलए नाइट का कैरेक्टर भी पूरी तरह से बदल सकता है और वो एकदम नए गिमिक में दिखाई दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।