Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक बड़ा ऐलान देखने को मिला। एक वीडियो पैकेज द्वारा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने बताया कि वो 2023 के रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में एंट्री करने वाले हैं। 7 महीनों बाद उनका इन-रिंग रिटर्न बड़े मैच में देखने को मिलेगा और इसके लिए फैंस उत्साहित हैं।कई लोग इससे निराश हैं क्योंकि उनके अनुसार रोड्स को वापसी का ऐलान नहीं करना चाहिए था। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिसने लगता है कि वापसी का ऐलान करना सही निर्णय था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच में वापसी का ऐलान किया।4- पहले से फैंस को Cody Rhodes की वापसी के बारे में पता थाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCCody Rhodes is BACK at the Royal Rumble 41984Cody Rhodes is BACK at the Royal Rumble 🔥 https://t.co/uxdipDqVDIकोडी रोड्स की वापसी को लेकर फैंस को पहले से जानकारी थी क्योंकि कई सारी रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हो गया था। ऐसे में रोड्स अगर वापसी करते तो यह उतना बड़ा सरप्राइज नहीं रहता क्योंकि फैंस पहले ही उम्मीद लगाकर बैठते। इसी कारण WWE ने उनकी वापसी का ऐलान किया।इससे सारी रिपोर्ट्स का कोई मतलब नहीं रहा। कोडी को अपनी वापसी पर जरूर अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन अब वो सरप्राइज वाला फैक्टर हट जाएगा। अगर पहले से उनकी वापसी को लेकर अपडेट्स बाहर नहीं आते, तो शायद WWE उनके रिटर्न को सीक्रेट रखना ही पसंद करता।3- Royal Rumble 2023 मैच को हाइप करने के लिएWrestle Ops@WrestleOpsCODY RHODES ANNOUNCES HE WILL BE AT THE ROYAL RUMBLE LFG!#WWERAW1435359CODY RHODES ANNOUNCES HE WILL BE AT THE ROYAL RUMBLE 🚨🚨🚨LFG!#WWERAW https://t.co/i0VOXCDfUAट्रिपल एच के नेतृत्व में पहली बार Royal Rumble इवेंट का आयोजन होने वाला है। उन्हें फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उम्मीद है कि द गेम इस शो को खास बनाएंगे। इसी कारण कम नामों का अभी तक रंबल मैचों के लिए ऐलान देखने को मिला है। हालांकि, उन्होंने किसी ऐसे नाम का ऐलान नहीं किया था, जो चर्चा का विषय बन जाए।इसी वजह से कोडी रोड्स की वापसी की घोषणा देखने को मिल गई। इससे फैंस मेंस रंबल मैच के लिए उत्साहित हो जाएंगे। उनके रिटर्न के ऐलान के बाद Royal Rumble मैच अचानक चर्चा का विषय बन गया है और फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है। यह चीज़ बिजनेस के हिसाब से काफी ज्यादा सही है।2- कोडी रोड्स का पूरा सफर दिखाने के लिएWWE@WWEBREAKING NEWS: @CodyRhodes returns at #RoyalRumble.The American Nightmare has officially declared for the 2023 Men's Royal Rumble Match!#Rhodes2Rumble49261291BREAKING NEWS: @CodyRhodes returns at #RoyalRumble.The American Nightmare has officially declared for the 2023 Men's Royal Rumble Match!#Rhodes2Rumble https://t.co/xGOTxTwdGBकोडी रोड्स को WWE असल में अपने अगले टॉप बेबीफेस स्टार के रूप में पुश कर रहा है। जब पूर्व AEW सुपरस्टार चोटिल हुए थे, तो कई फैंस निराश थे क्योंकि उन्हें लेकर जबरदस्त तरह की हाइप थी। WWE रोड्स को एक टॉप स्टार के रूप में दिखाना चाहता है और इसी कारण उन्होंने रोड्स के चोट से ठीक होने के सफर को दिखाया।अगर रोड्स का सरप्राइज रिटर्न कराया जाता, तो शायद WWE उन्हें टीवी पर बिल्कुल भी मेंशन नहीं करता। कंपनी ने प्लानिंग बना ली थी कि Royal Rumble से पहले रोड्स की वापसी को हाइप करना है। इसी कारण उनके वीडियो पैकेज देखने को मिले और अंत में उनका रिटर्न अनाउंस हुआ।1- WWE के पास शायद कोडी रोड्स से बड़े रिटर्न का सरप्राइज हैWWE Ruthless Aggression Era@WWERuthlessEraThis promo by the Rock on Hulk Hogan is the definition of scathing.37362This promo by the Rock on Hulk Hogan is the definition of scathing. https://t.co/Aie8gqbusJRoyal Rumble मैचों को बड़े सरप्राइज के लिए जाना जाता है। हर साल कई सारे सुपरस्टार्स वापसी करते हैं और फैंस से उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है। ऐसे में WWE छोटे से छोटे रिटर्न को भी बचाकर रखता है। हालांकि, उन्होंने 7 महीनों बाद आ रहे कोडी की वापसी का ऐलान कर दिया।इससे WWE ने संकेत दिए हैं कि कुछ अलग प्लान किया जा रहा है। WWE के पास शायद इस समय कोडी से बड़े रिटर्न की प्लानिंग है। शायद द रॉक या स्टीव ऑस्टिन रिटर्न करने वाले हैं और इसी कारण कंपनी को रोड्स की वापसी का ऐलान करना सही लगा। अगर यह दोनों में से कोई भी दिग्गज आता, तो फिर रोड्स का रिटर्न उतना चर्चा का विषय नहीं रहता। यह सही मायने में एक अच्छी चीज़ रही। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।