Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड पर सभी की नज़रें रहेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का Raw में रिटर्न देखने को मिल सकता है। रोड्स काफी महीनों से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रोड्स को एक बार फिर फैंस की WWE में देखने की इच्छा Raw से पूरी हो सकती है। कुछ कारणों से लगता है कि कोडी का Raw में रिटर्न नहीं होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स को Raw के अगले एपिसोड में अपनी वापसी नहीं करनी चाहिए।
4- WWE Royal Rumble 2023 के लिए वापसी को बचाना चाहिए
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble रहने वाला है। यहां मेंस Royal Rumble मैच देखने को मिलेगा और इसमें हमेशा कई सारे सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। कई लोग चाहते हैं कि कोडी रोड्स Royal Rumble मैच में अपनी चौंकाने वाली वापसी करें।
यह WWE इतिहास के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक है और इसी वजह से रोड्स को अपने रिटर्न को Royal Rumble के लिए बचाना चाहिए। यह उनके करियर के लिए भी शानदार रहेगा। WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में उनका वापसी करना सभी को पसंद आया था। उसी तरह Royal Rumble में रिटर्न भी रोचक रह सकता है।
3- कोडी रोड्स को ठीक होने का थोड़ा और समय मिल जाएगा
Hell in a Cell 2023 में कोडी रोड्स ने अपना आखिरी मैच लड़ा था। वो चोटिल होने के कारण 9 महीनों तक एक्शन से दूर हो गए थे। कई लोगों को लग रहा था कि रोड्स WrestleMania 39 के करीब वापसी करेंगे। हालांकि, रोड्स ने बहुत तेजी से अपने शरीर को पहले के मुकाबले फिट किया है।
कोडी रोड्स को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है और पहले ही उनकी वापसी के संकेत मिल गए हैं। रोड्स अगर 100% फिट नहीं होंगे और वापसी कर लेंगे, तो उनके फिर से चोटिल होने के चांस बढ़ जाएंगे। कोई यह चीज़ नहीं चाहेगा। इसी कारण रोड्स को Raw में वापसी करने के बजाय कुछ और हफ्तों तक आराम करना चाहिए।
2- WWE Raw में रिटर्न शायद उतना खास नहीं बनेगा
Raw के एपिसोड्स में पिछले कुछ महीनों में कई सारे सुपरस्टार्स ने रिटर्न किया है। हालांकि, ब्रे वायट का Extreme Rules 2022 में वापस आना सबसे ज्यादा खास था। वायट की वापसी एक बड़े इवेंट में देखने को मिली थी और इसी कारण यह रोचक बन पाया था।
कोडी रोड्स की वापसी को लेकर भी काफी हाइप है और ऐसे में अगर वो किसी साधारण एपिसोड में वापस आएंगे, तो शायद यह चीज़ उतनी खास नहीं बन पाएगी। इसी कारण उन्हें Raw के एपिसोड में वापसी नहीं करनी चाहिए। Royal Rumble में अमेरिकन नाईटमेयर का रिटर्न ज्यादा बेहतर साबित होगा।
1- रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच की खबरों पर विराम लग जाएगा
रिपोर्ट्स के अनुसार कोडी रोड्स Raw में वापसी करके सैथ रॉलिंस की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में हार का कारण बनेंगे। इससे साफ हो जाएगा कि WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच आखिरी बार मैच देखने को मिल सकता है। इससे रोमन रेंस के खिलाफ संभावित मैच की खबरों पर विराम लग जाएगा।
कई खबरों में बताया गया है कि अगर द रॉक वापसी नहीं करते हैं, तो कोडी को WrestleMania में रोमन का सामना करने का चांस मिल जाएगा। अगर पहले ही सैथ पर वो हमला कर देंगे, तो रेंस के खिलाफ उनके मैच की अफवाहें खत्म हो जाएंगी। अगर रॉक नहीं आए, तो रोड्स का रोमन के खिलाफ लड़ना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि वो पहले ही सैथ के खिलाफ दुश्मनी में होंगे। इससे चीज़ें खराब हो जाएंगी। रोड्स को रॉक की वापसी के कंफर्मेशन का इंतजार करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।