Cody Rhodes: WWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का सबको बेसब्री से इंतज़ार था, जिसकी शुरुआत इस बार मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच से करवाई गई। मुकाबले की शुरुआत शेमस (Sheamus) और गुंथर (Gunther) ने की और आगे चलकर कई दिग्गजों की एंट्री और उनका एलिमिनेट होने का सिलसिला भी जारी रहा।
इस बीच ब्रॉक लैसनर के एलिमिनेशन ने सबको चौंकाया, वहीं अंत में कोडी रोड्स और गुंथर के बीच खतरनाक एक्शन देखा गया, लेकिन अंत में रोड्स विजयी रहे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं मेंस Royal Rumble मैच में Cody Rhodes की जीत के 4 बड़े कारणों के बारे में।
#)WWE में वापसी के बाद Cody Rhodes को बहुत मजबूत दिखाया गया
Cody Rhodes ने पिछले साल WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री अपोनेंट के तौर पर वापसी की थी, जहां उन्होंने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। उसके बाद उन्होंने WrestleMania Backlash और Hell in a Cell 2022 में भी रॉलिंस को हराया। अगर उन्हें चोट ना लगी होती तो शायद रोड्स पिछले साल ही चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके होते।
उनकी वापसी के बाद उनके द अमेरिकन नाइटमेटर कैरेक्टर को बहुत मजबूत दिखाया गया है और उन्हें कंपनी के अगले टॉप बेबीफेस के रूप में देखा जा रहा है और साथ ही उन्होंने फैंस को खूब प्रभावित किया। असल में उनका टॉप पर पहुंचना तय था, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी ये जीत कोई चौंकाने वाला विषय नहीं है।
#)अपने पिता का सपना पूरा करने की ओर आगे बढ़े
Cody Rhodes ने WWE में वापसी के बाद एक भावुक संदेश देते हुए कहा था कि उनके पिता, डस्टी रोड्स तो कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए, लेकिन वो वर्ल्ड टाइटल जीतकर उनके सपने को पूरा करने यहां आए हैं। अब मेंस Royal Rumble मैच को जीतकर उन्होंने उस सपने को पूरा करने की ओर कदम आगे बढ़ा दिए हैं।
इस मल्टी-मैन मैच को जीतने के बाद उन्होंने WrestleMania मेन इवेंट में जगह बना ली है और साथ ही अब उनके पास किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का मौका होगा। हालांकि ये तो समय ही बताएगा कि वो WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे या यूनिवर्सल टाइटल के लिए, लेकिन वो अपने पिता का सपना पूरा करने के बहुत करीब पहुंच गए हैं।
#)वो इस जीत के हकदार हैं
Cody Rhodes की उम्र अभी 37 साल है, लेकिन इतनी छोटी उम्र में वो प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में डेढ़ दशक से ज्यादा समय का अनुभव हासिल कर चुके हैं। हालांकि WWE के साथ पहले रन में उन्हें मेन इवेंट सुपरस्टार बनने का मौका नहीं मिला, लेकिन AEW में जाकर उन्होंने अपने टैलेंट से पूरी दुनिया को प्रभावित किया।
पिछले साल वापसी के बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ लगातार 3 धमाकेदार मैच लड़कर अपने टैलेंट से सबको प्रभावित किया। अब लोग भी उनकी प्रतिभा को पहचान रहा हैं, इसलिए इस बात से शायद ही कोई असहमत हो कि वो Royal Rumble मैच में जीत के हकदार हैं।
#)Cody Rhodes WrestleMania में Roman Reigns के प्रतिद्वंदी के तौर पर सबसे अच्छा विकल्प
ऐसा कहा जा रहा था कि WWE दिग्गज द रॉक, मेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज़ एंट्री ले सकते हैं और यहां तक कि उनकी जीत की उम्मीद भी की जा रही थी। मगर उनकी वापसी ना होना संकेत दे रहा है कि शायद WrestleMania 39 में फैंस को रोमन रेंस vs द रॉक मैच देखने को ना मिले।
आपको याद दिला दें कि कुछ हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अगर किसी स्थिति में द रॉक वापसी नहीं कर पाए तो Cody Rhodes को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। अब ये बात सच साबित होती दिखाई दे रही है और द अमेरिकन नाइटमेयर के मोमेंटम को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस समय रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बनने के सबसे बेहतर विकल्प नज़र आते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।