WWE में आने वाले अधिकतर रेसलर्स कई सालों तक कंपनी से जुड़े रहते हैं। इन्हीं में से एक नाम डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का भी है, जो पहली बार WWE में साल 2000 में नजर आए थे। उसके बाद वो कई अन्य रेसलिंग प्रोमोशंस में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहचान साल 2010 में WWE में वापसी के बाद मिलनी शुरू हुई।I see the Daniel Bryan talk is still going on.A lot being made of Bryan not being included in merch etc, but his contract expired and he left. It's very normal.He said he wanted to enjoy being a present father and that's what he's doing best I can tell. Not much more to it 🤷‍♂️— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) July 21, 2021वो 5 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं और ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव भी हासिल कर चुके हैं। कुछ महीने पहले तक वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल थे, लेकिन इसी साल 30 अप्रैल के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड के बाद उन्हें ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है।SmackDown के उस एपिसोड में उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज किया था, जिसमें शर्त रखी गई कि हार के बाद ब्रायन को SmackDown छोड़कर जाना होगा। कुछ समय बाद ही खबर आई कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है, वहीं इन दिनों उनके AEW में जाने की खबरें तूल पकड़ रही हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में कि क्यों डेनियल ब्रायन को AEW में चले जाना चाहिए।WWE में उनके लिए हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचाIf AEW gets Daniel Bryan and CM Punk, AEW is going to be absolutely unmatched 🔥— The Real One ☄️ (@WWEREALONE) July 21, 2021कोई युवा रेसलर WWE में आने के बाद वर्ल्ड या यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना देखता है। 2010 में वापसी के बाद डेनियल ब्रायन को बड़ा पुश मिलने लगा था, इसी का नतीजा था कि वो रिटर्न के एक महीने बाद ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन चुके थे।WWE के साथ बिताए गए पिछले 10 सालों में ब्रायन 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन, एक-एक बार यूएस और आईसी टाइटल अपने नाम किया, एक बार WWE टैग टीम चैंपियन और एक बार SmackDown टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं। इसके अलावा वो मिस्टर Money in the Bank बनने के अलावा भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। इसलिए अपने करियर को एक नई शुरुआत देने के लिए उनका AEW में चले जाना ही सही होगा।