3- WWE SmackDown में ऐज की टक्कर के ज्यादा प्रतिद्वंदी नहीं बचे हैं
WWE SmackDown में ऐज का रोमन रेंस के साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है और इस वक्त ऐज, सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड मे हैं। देखा जाए तो इस वक्त ब्लू ब्रांड में ऐसे ज्यादा सुपरस्टार्स नही रह गए हैं जो कि ऐज को कड़ी टक्कर दे सके।
यही कारण है कि SummerSlam के बाद ऐज का Raw में जाना बेहतरीन फैसला साबित हो सकता है। ऐज के लिए भी रेड ब्रांड का हिस्सा बनना WWE में उनके लिए फ्रेश शुरूआत होगी।
2- ऐज और रैंडी ऑर्टन का एक बार फिर आमना-सामना हो पाएगा
जब ऐज Royal Rumble 2020 में वापसी करने के एक दिन बाद Raw में नजर आए थे तो इस शो के दौरान रैंडी ऑर्टन ने ऐज पर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो गया था और ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania 36 और Backlash 2020 में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।
अगर ऐज की Raw में वापसी होती है तो उनका एक बार फिर रैंडी ऑर्टन से आमना-सामना हो सकता है। हालांकि, ऑर्टन पिछले कुछ हफ्तों से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन जल्द ही उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। चूकिं, रिडल के साथ आने के बाद से ही ऑर्टन में काफी बदलाव आ चुका है इसलिए अगर इस बार ऐज और ऑर्टन के बीच फ्यूड होता है तो फैंस को नई कहानी देखने को मिल सकती है।