पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor), बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए थे। इस वजह से इस हफ्ते SmackDown में फिन बैलर का बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर को इस मैच में बैरन कॉर्बिन को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।इस हफ्ते SmackDown में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ने के अलावा फिन बैलर का जॉन सीना से भी आमना-सामना होता हुआ देखने को मिल सकता है। आपको बता दें, जॉन सीना ही वह सुपरस्टार हैं जिन्होंने SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर की जगह ली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों इस हफ्ते SmackDown में फिन बैलर को जॉन सीना पर हमला करना चाहिए।4- NXT की तरह SmackDown में भी एंटी हीरो के रूप में अपना करियर जारी रखने के लिएफिन बैलरफिन बैलर ने बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में NXT में वापसी की थी। हालांकि, इस ब्रांड में जाने के बाद बैलर ने जॉनी गर्गानो पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इसके बाद से ही बैलर NXT में प्रिंस के कैरेक्टर में नजर आए थे और यह एक एंटी हीरो कैरेक्टर है।बैलर ने मेन रोस्टर में प्रिंस के रूप में ही वापसी की है, हालांकि, वापसी के बाद से ही बैलर ने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे उन्हें एंटी हीरो कैरेक्टर कहा जा सके। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में फिन बैलर द्वारा जॉन सीना पर हमला किया जाना चाहिए। देखा जाए तो जॉन सीना वापसी के बाद से ही WWE टेलीविजन पर ज्यादा एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं।अगर इस हफ्ते SmackDown में फिन बैलर, जॉन सीना पर हमला करते हैं तो सीना के वापसी के बाद यह उनपर किया गया पहला हमला होगा। चूकिं, फैंस फिन बैलर और जॉन सीना दोनों को ही काफी पसंद करते हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि बैलर के जॉन सीना पर हमला करने के बाद फैंस की क्या प्रतिक्रिया होती है।